Bhopal News: लाखों रुपए का सोना—चांदी बटोर ले गए चोर 

Share

Bhopal News: कंस्ट्रक्शन कारोबारी के मकान में छत के रास्ते घुसे थे बदमाश, बेटी की शादी में व्यस्त था पूरा परिवार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल चोर बटोर ले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। मकान कंस्ट्रक्शन कारोबारी का है। वे घटना के वक्त बेटी की शादी के लिए मैरिज गार्डन में गए हुए थे। पूरा मामला तब पता चला जब उन्होंने ड्रायवर को उपहार में मिले सामान को घर पहुंचाने के लिए भेजा।

इतने रुपए का माल समेट ले गए हैं बदमाश

थाने में शिकायत कमल चावला (Kamal Chawla) पिता डालचंद्र चावला उम्र 62 साल ने दर्ज कराई। वे कोहेफिजा स्थित बीडीए कॉलोनी (BDA Colony) में रहते हैं। कमल चावला का कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्रकरण 645/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 19 नवंबर को दर्ज किया गया। कमला चावला ने बताया कि उनकी बेटी काजल चावला की शादी द ग्रेट जलसा मैरिज गार्डन (The Great Jalsa Marriage Garden) में थी। जिसमें उनका पूरा परिवार वहां शामिल हुआ था। उन्होंने ड्रायवर को उपहार में मिले सामान रखने पहुंचाया। तब पता चला कि उनके घर में छत के रास्ते चोर घुसे थे। चोर मकान के भीतर से सोने का कड़ा, तीन अंगूठी, चार चूडी, दो लौंग, दो चांदी की पायल, पद्रह चांदी के सिक्के, दो सोने के ब्रेसलेट, दो सोने की चेन, छह कान की बालियां और नकदी 12 हजार रुपए ले गए है। पुलिस सूत्रों ने बताया चोरी गई संपत्ति करीब पांच लाख रुपए की है। पुलिस को अभी तक चोरी के मामले में किसी तरह का सुराग नहीं मिला है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पहले ट्रक किराए पर लिया फिर आधी रकम देकर उसे ले भागे 
Don`t copy text!