Bhopal News: केयर अस्पताल के सामने हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर की कार को बनाया निशाना, सीसीटीवी की मदद से चल रही संदिग्धों की तलाश
भोपाल। कार का कांच तोड़कर चोर दस्तावेज, नकदी, लैपटॉप समेत करीब एक लाख रूपए का माल ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में हुई है। जिस कार को चोरों ने निशाना बनाया वे हमीदिया अस्पताल में न्यूरो सर्जन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस—पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध की पड़ताल शुरू कर दी है।
ऐसे हुई थी वारदात
हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 6—7 अक्टूबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे 587/22 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत डॉक्टर रजनीश गौर (Dr Rajnish Gaur) ने दर्ज कराई है। वे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में पदस्थ है। चोरी की वारदात भोपाल केयर अस्पताल (Bhopal Care Hospital) के पास 06 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे हुई है। यह अस्पताल बारह नंबर बस स्टाप के नजदीक है। चोरों ने उनकी कार का कांच तोड़ दिया था। जिसके बाद लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पासबुक, समेत करीब एक लाख रूपए का माल ले गए हैं। पुलिस भोपाल केयर अस्पताल में लगे सीसीटीवी की मदद से संदिग्धों का पता लगा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।