Bhopal News: ऑटो डीलिंग कारोबारी की कार का कांच तोड़कर चोरी

Share

Bhopal News: सोने का हार, कड़े और अंगूठी ले गए शातिर चोर, मुकदमा किया गया दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। ऑटो डीलिंग कारोबारी के कार का कांच तोड़कर चोर हजारों रुपए का माल ले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत अभी नहीं बताई है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि जांच के लिए कॉलोनी में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।

इंदौर जाने की तैयारी में थे

गौतम नगर थाना पुलिस के अनुसार 27—28 जुलाई की रात को 439/22 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत जेपी नगर निवासी मुशर्रफ मालवा पिता मोहम्मद शरीफ मालवा उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। जेपी नगर में उसकी ससुराल है। जबकि वह मूलत: इंदौर के माणिकबाग स्थित नंदनवन कॉलोनी का रहने वाला है। मुशर्रफ मालवा (Mushharraf Malwa) ऑटो डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे एक सप्ताह पहले ससुराल आए थे। वे 28 जुलाई को इंदौर जाने केे लिए तैयार थे। घर के बाहर महिन्द्रा एसयूवी एमपी—04—सीके—2980 खड़ी थी। जिसके भीतर दो बैग रखे थे। चाय पीकर वे वापस लौटे तो पिछले गेट का कांच उन्हें टूटा मिला। दो बैग में से एक छोटे बैग में सोने का हार, दो सोने के कड़े और एक सोने की अंगूठी गायब थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तीखी हुई ठंड तो सामने आने लगा असर 
Don`t copy text!