Bhopal News: निगरानी के लिए तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने पीछा करके दबोचा, पुलिस को सौंपा गया मामला
भोपाल। विद्युत केंद्र में घुसकर महिलाओं ने अर्थ स्विच चोरी कर लिए। संदिग्ध महिलाओं की संख्या तीन है। जिन्हें केंद्र में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने दबोच लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। महिलाएं विद्युत केंद्र के पीछे की फेंसिंग से भीतर घुसी थी। उन्हें चोरी के सामान के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। जिस सामान को चोरी किया गया उसकी कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
एक नज़र पूरे मामले पर
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार मुगालिया छाप निवासी 26 वर्षीय गंगाराम जाटव (Gangaram Jatav) पिता बटन लाल जाटव ने इस मामले की रिपोर्ट 192/23 दर्ज कराई है। वह मुगालिया छाप (Mugaliya Chaap) के सब स्टेशन विद्युत केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड है। गंगाराम जाटव ने पुलिस को बताया कि 12 मई को जब ड्यूटी पर था। तब सुबह साढ़े ग्यारह बजे केंद्र में काम करने वाले हेल्पर रूप बसंत (Roop Basant) ने आवाज़ लगाई। वह शोर मचाते हुए चोरी कर रही महिलाओं के संबंध में जानकारी दे रहा था। यह सुनते ही गंगाराम जाटव तुरंत वहां पहुंचे। वहां तीन महिलाएं मिली जो फेंसिंग से अंदर आई थी। उसकेे बाद स्टोर रूम से सामान चोरी कर रही थी। तीनों महिलाओं को पकड़ा गया और पुलिस को जानकारी दी गई। संदेही महिलाओं के कब्जे से तीन अर्थ स्विच मिले हैं जो 132 केवी के थे। तीनों महिलाएं तारीफना पादरी (Tarifna Padari) पत्नी धनसिंह पादरी उम्र 20 साल, श्यामनी पादरी (Shyamni Padari) उर्फ काली पत्नी ऋतु पादरी उम्र 30 साल और नेहा (neha) पत्नी शोम उम्र 23 साल हैं। तीनों महिलाएं गांधी नगर (Gandhi nagar) थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।