Bhopal News: दवा दुकान का शटर मोड़कर नकदी चोरी

Share

Bhopal News: बैरागढ़ में सूने मकान से हजारों रुपए का माल चोरी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बैरागढ़ और गौतम नगर इलाके से मिल रही है। इन दोनों जगहों पर चोरी की वारदातें हुई हैं। एक मकान तो दूसरी दवा दुकान को चोरों ने निशाना बनाया हैं। दोनों स्थानों से करीब 70 हजार रुपए का माल चोरी गया हैं

यूपी गया है परिवार

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 30 मई की सुबह नौ बजे धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी) का केस दर्ज किया गया है। घटना सीटीओ इलाके की है। जिसकी शिकायत 23 वर्षीय सूरज कुमार (Suraj Kumar) ने दर्ज कराई है। चोरी की घटना उसके चाचा अजय कुमार (Ajay Kumar) के यहां हुई है। चाचा पूरे परिवार के साथ उत्तर प्रदेश गया हुआ है। पड़ोसी ने भतीजे को चोरी की जानकारी दी थी। एसआई ओमप्रकाश मीना ने बताया कि घर से सोने—चांदी के जेवर नकदी समेत करीब 45 हजार रुपए का माल चोरी होना बताया है।

यह भी पढ़िए: कोरोना महामारी में सरकार जनता को जवाबदार बनाकर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है, जानिए कैसे

मेडिकल दुकान में चोरी

गौतम नगर थाना पुलिस ने 30 मई की सुबह लगभग साढ़े दस बजे धारा 380 सादा चोरी का केस दर्ज किया है। घटना 29 मई को मेडिकल स्टोर में अंजाम दी गई है। जिसकी शिकायत बैरागढ़ निवासी महेश कुमार (Mahesh Kumar) ने दर्ज कराई है। दुकान का शटर उठाकर चोरी 17 हजार रुपए ले गए हैं। जांच कर रहे अधिकारी एएसआई वासुदेव परते (ASI Vasudev Parte) ने बताया कि बेटे जय कुमार ने शटर बंद कर दिया था। दुकान का ताला पुलिस को नहीं मिला है। दुकान से कोई सामान चोरी गया नहीं था। शटर हल्का सा मुड़ा हुआ था। नकदी गल्ले के दराज में नहीं थी। वह किसी अन्य जगह पर रखी थी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हिंदू महिला ने मुस्लिम लड़के से की शादी, अब घर में कलह
Don`t copy text!