Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात और नगद समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए चोर

भोपाल। यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के घर चोरी की वारदात हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। मिसरोद इलाके में रवींद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के सूने घर का ताला चोरों ने चटका दिया। घटना के वक्त वह यूनिवर्सिटी में तो पत्नी शॉपिंग करने गई हुई थी। घर में घुसे चोर सोने—चांदी के जेवरात के अलावा नकदी ले गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का परीक्षण एफएसएल से कराया है।
शॉपिंग करने गई थी पत्नी
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार मोहर सिंह चौहान (Mohar Singh Chauhan) पिता देवकरण चौहान उम्र 52 साल इंडस टाउन (Indus Town) में रहते हैं। वह रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (Ravindra Nath Tagore University) में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया मोहर सिंह चौहान 20 मार्च की सुबह ड्यूटी पर चले गए थे। उनके जाने के बाद पत्नी भी सुबह दस बजे घर में ताला लगाकर शॉपिंग करने चली गई थी। वह वापस आई तो ताला टूटा मिला। घर के भीतर बिखरे सामान में उसे सोने—चांदी के जेवरात और नकदी 21 हजार रूपए नहीं मिले। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 80 हजार रुपए बताई है। इससे पहले शाहपुरा (Shahpura) इलाके में भी डॉक्टर शैवाल सक्सेना (Dr Shaival Saxena) के सूने घर का ताला चोरों ने दिनदहाड़े तोड़ दिया था। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण 149/25 दर्ज कर लिया है। ताजा मामले में मिसरोद थाने में तैनात एएसआई बृजेंद्र सिंह (ASI Brajendra Singh) जांच कर रहे है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।