Bhopal News: रिटायर्ड अधिकारी के मकान में चोरी 

Share

Bhopal News: एफआईआर में सीढ़ी वाली बात सस्पेंस नहीं वजह है, समय आने पर उसका पुलिस करेगी खुलासा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रिटायर्ड अधिकारी के मकान में चोरी हुई है। यह घटना किस तारीख में हुई यह साफ नहीं है। चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। जहां चोरी की वारदात हुई वहां शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्ति की बेटी भी रहती थी। लेकिन, उनके कमरे में वह आती—जाती नहीं थी। पीड़ित एक साल बाद घर लौटे तो उनका सामान नहीं मिला। अब पुलिस एफआईआर में आई सीढ़ी वाली बात को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

काम वाली बाई से भी कर ली पूछताछ

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत प्रोफेसर धनराज खंडाईत (Dhanraj Khandait) पिता स्वर्गीय मंशाराम खंडाईत उम्र 65 साल ने दर्ज कराई है। वे अवधपुरी स्थित सेतुकुंज पारस विहार कॉलोनी (Paras Vihar Colony) में रहते हैं। प्रोफेसर धनराज खंडाईत जून, 2022 में बैतूल चले गए थे। यहां उनका पुश्तैनी मकान है। घर पर उनकी बेटी गीतांजली खंडाईत (Geetanjali Khandait) रहती थी। वे पिछले दिनों प्रोफेसर अपने कमरे में पहुंचे। कमरे में अलमारी की चाबी ड्रेसिंग में रहती थी। वहीं उनके कमरे से सटी सीढ़ी भी रखी हुई थी। सामान चैक करने पर सोने—चांदी के जेवरात, नकदी पांच हजार रूपए के अलावा कटे—फटे पुराने नोट नहीं मिले। अवधपुरी थाना पुलिस ने 96/23 चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार ने काम वाली बाई से भी पूछताछ कर ली। जिसके बाद वे मदद मांगने थाने पहुंचे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Sagar Murder News: सागर में गोली मारकर नाबालिग की हत्या
Don`t copy text!