Bhopal News: अलमारी का लॉकर काटकर नकदी ले भागा नौकर 

Share

Bhopal News: एक पखवाड़े पहले ही बिना सत्यापन रख लिया था काम पर, चोरी गई नकदी पर पुलिस ने चुप्पी साधी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। दुकान की अलमारी के लॉकर को कटर से काटकर उसमें रखी नकदी नौकर ले भागा। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। अभी चोरी गई नकदी पुलिस की तरफ से नहीं बताई जा रही है। जिस संदेही ने इस वारदात को अंजाम दिया वह एक पखवाड़े पहले ही नौकरी पर रखा गया था। उसका सत्यापन भी दुकान मालिक ने नहीं कराया था। पुलिस ने अब गुपचुप तरीके से प्रकरण दर्ज करके संदेही का पता लगाना शुरु कर दिया है।

दुकान में लगे हुए थे आठ कैमरे, जिसमें कैद हुई पूरी वारदात

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात आलम अस्पताल(Alam Hospital)  के पास एजे इवेंटस (AJ Events Shop) और आशु वीडियो म्यूजिक में हुई। थाने में शिकायत अखिलेश कुमार जैसवाल (Akhilesh Kumar Jaiswal) पिता स्वर्गीय कैलाश नारायण जैसवाल उम्र 48 साल ने दर्ज कराई है। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग पार्क कॉलोनी (Housing Park Colony) में रहता है। अखिलेश कुमार जैसवाल ने बताया कि एक पखवाड़े पहले दुकान में सफाई के लिए एक व्यक्ति को रखा था। उसने अपना नाम दीपक कुमार विश्वकर्मा (Deepak Kumar Vishwakarma) पिता सुरेश विश्वकर्मा बताया था। उसने नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के गाडरवारा का रहने वाला बताया था। उसको शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित के भाई अजय जैसवाल (Ajay Jaiswal) ने नौकरी पर रखा था। दीपक कुमार विश्वकर्मा ने यह सारी जानकारियां मौखिक दी थी। इस संबंध में कोई दस्तावेज उसने नहीं दिए थे। वह दुकान में ही रहता था और वहीं सोता था। घटना 25 मार्च की दोपहर में हुई थी। दीपक कुमार विश्वकर्मा को वह दुकान पर छोड़कर अखिलेश कुमार जैसवाल घर पर नहाने चला गया था। उस दिन उसका भाई अजय जैसवाल विदिशा (Vidisha) जिले के सिरोंज में एक इवेंट पर गया हुआ था। नहाने के बाद वह दुकान पर पहुंचा तो स​बकुछ सामान रखा था लेकिन संदेही वहां से गायब था। यह बात उसने भाई को बताई। वह उस दिन नहीं आया तो दुकान पर लगे आठ कैमरे उसने खंगाले। जिसमें पता चला कि संदेही दीपक कुमार विश्वकर्मा ने तिजौरी को कटर से काटकर उसमें से नकदी निकाल ली है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 318/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर संदेही का पता लगा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Vehicle Theft Gang: नाम का गार्ड करता था दोस्त की मदद से चोरियां
Don`t copy text!