Bhopal News: देवउठनी ग्यारस के बाद मैरिज गार्डन में घुसकर वारदात करने वाला गिरोह सक्रिय हुआ, चोरी गया माल और उसकी कीमत सामने आना बाकी
भोपाल। देवउठनी ग्यारस के बाद हिंदू मान्यताओं के अनुसार मांगलिक कार्यक्रम शुरु हो जाते हैं। इस दौरान शादी बहुत अधिक होती है। ऐसे में मैरिज गार्डन चोरों के निशाने पर होते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां दूल्हे को मिले उपहार और नकदी वाला बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। ऐसा करने के लिए आरोपी को सिर्फ पांच मिनट लगा था। अब पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
लघुशंका के लिए जाना महंगा पड़ा
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 18 नवंबर को हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में भावेश बामनिया (Bhavesh Bamniya) पिता हरीप्रसाद बामनिया उम्र 37 साल ने दर्ज कराई है। वे इंद्र बिहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में रहते हैं। भावेश बामनिया का आनंद नगर (Anand Nagar) में मेडिकल स्टोर है। उनके छोटे भाई की पिछले दिनों शादी हुई थी। जिसके बाद लालघाटी (Lalghati) के नजदीक गुलशन गार्डन (Gulshan Garden) में रिसेप्शन रखा था। समाज, रिश्तेदार के अलावा कई परिचित इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। इस दौरान व्यवहार में मिले उपहार और नकदी उनके भांजे लोकेश मालवीय (Lokesh Malviya) के पास रखे जा रहे थे। वह लेनोवो लैपटॉप वाले बैग में रख रहा था। रात लगभग 11 बजे वह सौफे पर वह रखकर लघुशंका के लिए चला गया। पांच मिनट बाद वापस लौटा तो वह गायब था। पुलिस ने इस मामले में 19 नवंबर को प्रकरण 644/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस शादी समारोह में रिकॉर्डिंग कर रहे वीडियोग्राफर के वीडियो में भी संदेही का पता लगा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।