Bhopal News: ग्रामीणों की मदद से गौरवी संस्था में भेजा गया, थाने में दर्ज नहीं थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

भोपाल। विक्षिप्त एक महिला ग्रामीणों की मदद से सकुशल गौरवी संस्था पहुंचाई गई है। वह घर से गायब थी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में गुम होने को लेकर पुलिस ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
इन हालातों में कैसे पहुंची इस पर संशय
सूत्रों के अनुसार महिला को 24 फरवरी को हरीपुरा पडरिया गांव में ग्रामीणों ने देखा था। उसकी हालत ठीक नहीं दिख रही थी। ग्रामीणों ने शंका जताया तो बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस ने उसे गौरवी संस्था पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसने अपना नाम गुंजन यादव (Gunjan Yadav) बताया। उसका पति तुलसी नगर (Tulsi Nagar) में सब्जी का ठेला लगाता है। यह पता चलने पर बिलखिरिया थाना पुलिस ने टीटी नगर थाने को इस संबंध में जानकारी दी। हालांकि किसी तरह के गुमशुदगी की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी उमेश चौहान (TI Umesh Chauhan) ने की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में टीटी नगर थाना प्रभारी ज्यादा बेहतर जानकारी दे सकेंगे। जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इधर, एक सप्ताह के भीतर में किसी तरह की गुमशुदगी की रिपोर्ट में गुंजन यादव का नाम सामने नहीं आया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।