Bhopal News: आपने कहावत सुनी होगी ‘दूध की रखवाली बिल्ली को सौंपना’ कुछ ऐसा ही राजधानी की सिक्योरिटी एजेंसी में चल रहा है, खुलासे के वक्त पत्रकार ने सवाल दागा तो डीसीपी बोले ‘गुड क्वेश्चन हम इस विषय को दिखवाते हैं’
भोपाल। आदतन दो बदमाशों को भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके बारे में सुराग वाहन चोरी के एक मामले में सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर मिला था। आरोपियों से चार बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने बरामद वाहनों की कीमत तीन लाख रुपये बताई है। यह वारदातें बदमाशों ने घुमने—फिरने और नशा के शौक को पूरा करने करते थे। यह बताते हुए डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल ने जानकारियां दी। जिसके बाद पूछे गए सवाल—जवाब में असली खबर निकलकर बाहर आई।
यह है वह महत्वपूर्ण बातें जिस पर डीसीपी यह बोले
अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस ने महेश तनवा (Mahesh Tanwa) पिता शंकर लाल तनवा उम्र 40 साल और भागवत आचार्य (Bhagwat Acharya) पिता श्याम लाल आचार्य उम्र 35 साल को गिरफ्तार किया है। महेश तनवा गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर (Vikas Nagar) बस्ती में रहता है। जबकि भागवत आचार्य अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित अवध गार्डन (Awadh Garden) दीप नगर (Deep Nagar) में रहता है। हालांकि वह मूलत: खंडवा जिले के नया हरसूद का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को प्लेटिना मोटर सायकिल के साथ नक्षत्र इन्कलेव (Nakshatra Enclave) के नजदीक बायपास जाने वाले मार्ग पर जंगल के नजदीक पकड़ा गया। उसके पास से बरामद बाइक 13/25 में दर्ज मामले की थी। यह बाइक (Bike) उसने पूर्वांचल फेज—1 के पास दस दिन पहले चोरी की थी। गिरफ्तार भागवत आचार्य के खिलाफ पीथमपुर, मंडीदीप, और भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई बाइक बरामद हुई। आरोपी से पांच बाइक बरामद की गई है। महेश तनवा के खिलाफ गोविंदपुरा (Govindpura) थाने में नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी, आर्मस एक्ट समेत 19 प्रकरण दर्ज हैं। वह गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। महेश तनवा पहले बिट्टन मार्केट के नजदीक शोरुम में जॉब करता था। तब उसकी पहचान भागवत आचार्य के साथ हुई थी। वह फिलहाल मैरिज गार्डन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है। बताया जा रहा है कि मैरिज गार्डन मध्यप्रदेश राज्य पुलिस सेवा से रिटायर्ड अधिकारी का है। उसे जिस कंपनी ने जॉब पर रखा है उसके पुलिस वैरीफिकेशन को लेकर पड़ताल की जा रही है। भागवत आचार्य 2012 में चोरी के दो मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।