RGPVV Scam News: आरजीपीवीवी के पूर्व कुलसचिव को जेल भेजा गया 

Share

RGPVV Scam News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भोपाल अदालत में किया था सरेंडर, पुलिस ने 30 लाख रुपए और दो एप्पल कंपनी के मोबाईल किए बरामद

RGPVV Scam News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी के आरजीपीवीवी यूनिवर्सिटी में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व कुलसचिव (RGPVV Scam News) को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वे प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार चल रहे थे। अग्रिम जमानत के लिए भोपाल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में निराशा मिलने के बाद पूर्व कुलसचिव आरएस राजपूत ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की तरफ से यह दी गई है जानकारी

भोपाल पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राजीव गांधी प्रौघोगिकी विश्वविघालय (Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya) के कुल सचिव डाॅक्टर मोहन सेन (Registrar Dr Mohan Sen) ने पूर्व कुलपति सुनील कुमार (Unil Kumar) , कुलसचिव आरएस राजपूत (RS Rajput) , तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा (Rishikesh Verma) , कुमार मयंक (Kumar Mayank) , दलित संघ सोहागपुर और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। आरोप था कि विश्वविघालय (University) में विगत वर्षो में अनियमितता एवं अनाधिकृत रूप से आपराधिक षडयंत्र कर विश्वविघालय की राशि 19 करोड़ 48 लाख रुपए का इस्तेमाल निजी खातों में अंतरित करके घोटाला किया गया है। जिस पर थाना गांधी नगर (Ganhi Nagar) थाना पुलिस ने 57/24 धारा 420/467/468/120—B//409/7/13(1ए)/13(2) (जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, साजिश, गबन और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं (संशोधन अधिनियम 2018) के तहत प्रकरण) दर्ज किया गया था। प्रकरण की जांच सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़ नगरीय भोपाल की अगुवाई में बनी एसआईटी ने की थी। इस मामले में सुनील कुमार गुप्ता, कुमार मयंक जो पहले टास्क हेड आरबीएल बैंक (RBL Bank) में काम करता था, एक्सिस बैंक (AxisBank) का तत्कालीन मैनेजर रामकुमार रघुवंशी (Ramkumar Raghuvanshi) , सुनील रघुवंशी  (Sunil Raghuvanshi) संयुक्त सचिव दलित संघ सोहागपुर, ऋषिकेश वर्मा तत्कालीन वित्त नियत्रंक आरजीपीवी, सीमा वर्मा (Seema Verma) , रोहित रघुवंशी, नंदकिशोर रघुवंशी,  शिवम मैखुरी, रश्मि मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने हुआ था धरना—प्रदर्शन

RGPVV Scam News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

इसी मामले में एक अन्य आरोपी रतन उमरे (Ratan Umre) , सचिव दलित संघ सोहागपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। वह अभी जेल में हैं। इसी प्रकरण में आरोपी राकेश सिंह राजपूत (Rakesh Singh Rajput) पिता स्वर्गीय बंशीधर राजपूत उम्र-58 साल फरार थे। वे लेकपर्ल गार्डन (Lake Pearl Garden) एयरपोर्ट रोड में रहते थे। सर्वोच्च न्यायालय ने 22 अगस्त को जमानत याचिका निरस्त कर दी थी। उन्हें 05 सितंबर तक कोर्ट में सरेंडर करने का समय दिया गया था। आरोपी कुमार मयंक, मैनेजर आरबीएल बैंक एवं रामकुमार रघुवंशी, ब्रांच मैनेजर एक्सिस बैंक पिपरिया ने राजीव गांधी प्रौघोगिकी विश्वविघालय से राशि प्राप्त करने के बाद इनके आरोपी राकेश सिंह राजपूत और उनके परिजनों के खाते में 17 लाख 64 हजार रुपए की रकम जमा कराई गई थी। आरोपी राकेश सिंह राजपूत ने दूसरे आरोपी कुमार मयंक एवं रामकुमार रघुवंशी से गबन की राशि नगदी रूप में प्राप्त कर जिला ग्वालियर (Gwalior) में प्लॉट खरीदा है। जिसकी कीमत 70 लाख रूपये है। इसमें चार मंजिला मकान बनाया जा रहा है। वहीं लश्कर ग्वालियर में दूसरा प्लॉट 90 लाख रूपये का मिला है। यहां भी पांच मंजिला भवन बनाया जा रहा है। इससे पहले आरजीपीवीवी (RGPV) मामले में पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई नहीं करने को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने सैंकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया था।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

RGPV Scam News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्र को बैसबाल से पीटकर जख्मी किया 
Don`t copy text!