Bhopal News: बकाया रकम 21 हजार रुपए न भरने पर कार्रवाई करने पहुंची थी टीम, पुलिस ने दर्ज किया सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा
भोपाल। बिजली विभाग के अमले पर हमला किया गया है। यह टीम बिल न भरने पर कनेक्शन काटने पहुंची थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह बोलकर शुरु हुआ था विवाद
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद सईद पिता स्वर्गीय मोहम्मद रशीद उम्र 60 साल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह निशातपुरा (Nishatpura) स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) में रहता है। मोहम्मद सईद (Mohammed Saeed) बिजली विभाग (Electricity Department) सहायक लाइनमैन है। घटना 22 जुलाई की दोपहर पौने बारह बजे हुई थी। अमला जब संजय नगर (Sanjay Nagar) स्थित खुद्दास मस्जिद के पास कार्रवाई करने पहुंचा था। उनके साथ हेल्पर श्रीपाल लोधी, गार्ड जय श्री राम भी थे। उनके पास बकायादारों की सूची थी। जहां कनेक्शन काटना था वह रजिया के नाम पर था। उसका बिल करीब 21 हजार रुपए का था। अमला कार्रवाई करता वहां पर आरोपी यूनिस उर्फ टिंगु आ गया। वह टीम के साथ गाली—गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 434/24 दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।