Bhopal Fake Kidnaping: अपहरण की स्टोरी पर आया शॉकिंग ट्विस्ट

Share

Bhopal Fake Kidnaping: झूठी निकली घटना, पुलिस को मिला अहम सुराग, गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के मूड़ में पुलिस, दर्ज कर सकती है प्रकरण

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन बाद भोपाल शहर में दौरा है। जिसको लेकर भोपाल पुलिस की तरफ से चौकसी बरती जा रही है। इसी बीच भोपाल (Bhopal Fake Kidnaping) शहर के मिसरोद इलाके में कार से अगवा करने की सनसनीखेज घटना सामने आई। अब इस स्टोरी पर शॉकिंग ट्विस्ट आ गया है। पूरी कहानी झूठी है जिसमें कई पात्र शामिल है। जिनकी भूमिका को पता लगाने के लिए पुलिस टीम पता लगा रही है। इधर, खबर है कि पुलिस को गुमराह करने वालों के खिलाफ भी एफआईआर की तैयारियां की जा रही है।

पुलिस की तरफ से यह तैयारियां की जा रही

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 23 जून को हुई थी। जिसकी शिकायत सफील बडजात्या (Safil Badjatya) पिता विपिन बडजात्या उम्र 34 साल ने दर्ज कराई थी। उनकी मिसरोद थाने के नजदीक लांग लाइफ (Long Life) नाम से टायर रिमोल्ड कंरने की फैक्टी है। सफील बडजात्या के कारखाने में 30 वर्षीय सूरज साहू (Suraj Sahu) नौकरी करता था। उसने फोन करके बताया था कि उसको कार की डिग्गी में डालकर तीन लोग ले जा रहे हैं। सूरज साहू ने मदद मांगते हुए फोन काट दिया था। उसकी आखिरी लोकेशन एमपी नगर इलाके में मिली थी। मिसरोद पुलिस ने बयानों के आधार पर 23 जून की शाम लगभग पांच बजे धारा 365 अपहरण का मामला दर्ज किया था। इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूरज साहू पर काफी कर्ज था। जिनसे रकम उधार ली थी उनमें से कुछ लोगों को लेकर वह योजना बना रहा था। उसने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। जिसमें उसका साथ कुछ अन्य लोगों ने भी दिया था। सूरज साहू के मिलने के बाद वह इस मामले में पुलिस को गुमराह करने और सनसनी फैलाने की कार्रवाई कर सकती है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घरेलू हिंसा की शिकार महिला पहुंची पुलिस थाने 
Don`t copy text!