एक महीने में लूट की तीसरी वारदात, नहीं मिला पुलिस को कोई सुराग, चाकू की नोंक पर दुकानदार को लूटा
भोपाल। भोपाल (Bhopal Crime) पुलिस इन दिनों मोपेड सवार बदमाशों के आतंक से परेशान चल रही है। यह बदमाश एक महीने में लूट (Bhopal Loot) की तीन वारदात को अंजाम दे चुके हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है। लुटेरों ने दुकानदार को चाकू की नोंक पर लूटा है। लुटेरे चाकू की नोंक पर युवक से नगदी समेत एटीएम और आधार कार्ड छीनकर ले गए। गोविंदपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार विकास नगर निवासी 31 वर्षीय गुरू दयाल धाकड़ (Guru Dayal Dhakad) बाजार में वह इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान लगाता है। रोज की तरह वह सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर जा रहा था। तभी स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने उसकी मोटर सायकिल का पीछा करके उसको रोक लिया। लुटेरों ने कहा कि उन्होंने मोपेड को टक्कर मार दी है। यह सुनकर गुरु दयाल रूक गए। वे बहस करने लगे तभी एक लुटेरे ने चाकू निकाल लिया। यह देख वे पूरा माजरा समझ गए। इसके बाद जिस लुटेरे चाकू निकाला उसने कहा तेरे पास जो भी माल है वह निकालकर दे। उसने चाकू मारने की धमकी दी और पर्स निकाल लिया।
गुरु दयाल ने लुटेरों को पर्स सौंप दिया। जिसे लेकर लुटेरे स्कूटी चालू करके मौके से फरार हो गए। पर्स में करीब 4500 रूपए समेत एटीएम कार्ड और आधार कार्ड रखा था। गोविंदपुरा थाने में तीनों अज्ञात स्कूटी सवारों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी सवारों की तलाश तेज कर दी है।
एक महीने में तीसरी वारदात
मोपेड सवार लुटेरों का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले अयोध्या नगर और एमपी नगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात हो चुकी है। अयोध्या नगर में मोबाइल कलेक्शन एजेंट संजय राजपूत के साथ लूट की वारदात हुई थी। यह घटना 3 जनवरी की रात को हुई थी। जबकि एमपी नगर में दिल्ली से सीए के साथ अकाउंटेंट लोकेश सिंह से मोबाइल लूटा गया था। दोनों वारदात में लुटेरे मोपेड पर सवार थे।