Madhya Pradesh Home Guard : गृहमंत्री ने बजट की कमी का रोना रोया

Share

दो दिनों तक होमगार्ड जवानों के मुद्दे पर होगी मुख्यमंत्री से बातचीत, समस्याओं को लेकर पुरानी सरकार पर फोड़ा ठीकरा

Madhya Pradesh Home Guard
मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री बाला बच्चन

भोपाल। मध्यप्रदेश  में होमगार्ड (Madhya Pradesh Home Guard News) जवानों के मुद्दे पर घिरी कांग्रेस सरकार (Congress Government) अपने बचाव की मुद्रा में आ गई है। वह विभाग के लिए बजट का अभाव बता रही है। वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन (Home Minister Bala Bachhan) का दावा है कि उनके पास पर्याप्त बजट नहीं हैं। इसलिए समाधान में देरी हो रही है। उन्होंने कहा है कि इस विषय पर मुख्यमंत्री कमल नाथ (CM Kamal Nath) से दो दिनों तक होने वाली बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी। इधर, सरकार की गतिविधियों पर होमगार्ड जवानों की भी नजर बनी हुई है। वे निर्णय के अनुसार अपनी रणनीति बनाकर विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन (Madhya Pradesh Home Minister Bala Bachhan) ने अपने सरकारी निवास में मीडिया से बातचीत के दौरान होमगार्ड जवानों के विषय पर पूछे गए सवालों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि होमगार्ड जवानों के पक्ष में फैसला हो। गृहमंत्री का दावा है कि जिन समस्याओं को लेकर होमगार्ड जवान विरोध कर रहे हैं वह पुरानी सरकारी की नीतियां थी। मतलब साफ है कि उन्होंने पूरे प्रदर्शन के पीछे भाजपा (Former BJP Government) की पुरानी सरकार पर ठीकरा फोड़ दिया। पिछले दिनों भोपाल में होमगार्ड के सैंकड़ों जवानों ने प्रदर्शन किया था। यह जवान दो महीने के अनिवार्य रोल बैक के खिलाफ सड़क पर उतरे थे। गृहमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सबकुछ ठीक करने के लिए गृह विभाग को 382 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। अभी हमारे पास लगभग 370 करोड़ रुपए ही मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राम मंदिर से चांदी की मूर्तियां चोरी

यह भी पढ़ें : होमगार्ड जवानों को लेकर सरकार किस तरह से भीतर ही भीतर कर रही है काम

भीतर ही भीतर कॉस्ट कटिंग की तैयारी
सूत्रों के अनुसार इस मामले में गृह विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह होमगार्ड जवानों को कॉस्ट कटिंग करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रोल कॉल बैक की नीति पर भाजपा सरकार ने फैसला लिया था। जिसको आगे बरकरार रखने का निर्णय कांग्रेस सरकार ने लिया। लेकिन, इसका जमकर विरोध हो गया। जिसको देखते हुए इसका विकल्प तलाशा जा रहा है। इसी विकल्प के तहत होमगार्ड विभाग 20—50 के फॉर्मूले पर काम कर रहा है। इसके तहत ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 50 साल हो गई है और 20 साल सेवा के लिए हो गए हैं उन्हें कई बिंदुओं पर आयोजित परीक्षा पूरी करने के बाद बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी है। हालांकि यह कवायद भीतर ही भीतर चल रही है और खुलकर कोई बोलने को राजी नहीं हैं। इस मामले में स्पेशल डीजी होमगार्ड अशोक दोहरे (Special DG Home Guard Ashok Dohre) ने बताया कि 20—50 के फॉर्मूले पर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। एक साल में दो महीने का रोल बैक वाला सिस्टम जारी रहेगा। स्पेशल डीजी होमगार्ड समस्याओं के समाधान को लेकर भी कोई जवाब नहीं दे सके। मीडिया रिपोर्ट में भी इस कॉस्ट कटिंग फॉर्मूले पर समाचार प्रकाशित हो चुका है। सरकार या फिर विभाग ने इस जानकारी पर अब तक कोई अपना पक्ष नहीं रखा है।

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल के सामने बेसुध पड़ा था वृद्ध
Don`t copy text!