Bhopal News: हार्निया ऑपरेशन के लिए दो सप्ताह पहले बेगमगंज जेल से हमीदिया अस्पताल किया गया था ट्रांसफर, भगाने में मदद करने का जेल प्रहरी पर लगा आरोप किया गया सस्पेंड
भोपाल। हत्या के प्रयास में गिरफ्तार जेल बंदी अभिरक्षा से भाग गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हमीदिया अस्पताल में हुई है। इस मामले की जांच भोपाल शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उसे भगाने में जेल प्रहरी ने मदद की थी। जिस कारण उसको भी आरोपी बनाया गया है। जेल विभाग ने जेल प्रहरी को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
इस कारण प्रहरी पर गिरी गाज
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार मामला 27 फरवरी की शाम लगभग पांच बजे हुआ था। एफआईआर जेल प्रहरी नीरज उइके (Neeraj Uikey) ने दर्ज कराई है। इस मामले का आरोपी अजय गौर (Ajay Gaur) पिता कन्हैयालाल गौर उम्र 44 साल है। वह रायसेन जिले में स्थित सिलवानी में रहता था। अजय गौर को हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसको बेगमगंज जेल में बंद किया गया था। उसे हार्निया के ऑपरेशन के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में लाया गया था। उसको हॉर्निया की बीमारी थी। जिसका ऑपरेशन 22 फरवरी को हमीदिया अस्पताल में हुआ। उसके बाद आरोपी जेल वार्ड से हथकड़ी काटकर भाग गया। उसकी निगरानी के लिए सागर जेल से प्रहरी घनश्याम पवार (Ghanshtyam Pawar) भी तैनात था। प्राथमिक जांच में उसकी गंभीर लापरवाही पाई गई है। इस कारण उसको भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। इस बात की पुष्टि जेल अधीक्षक भोपाल राकेश भांगरे ने की। उन्होंने बताया कि अभी आरोपी का ऑपरेशन होने के बाद टांके काटना बाकी है। कोहेफिजा पुलिस ने 121/24 धारा 224 अभिरक्षा से फरार होने का प्रकरण दर्ज किया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।