Bhopal Murder News: लव ट्रांएगल के कारण हुई थी हत्या

Share

Bhopal Murder News: हत्या करने वाला आरोपी एकतरफा प्यार करता था, जिसकी हत्या की गई उसकी पत्नी को चाहता था, इसलिए कांटा समझकर उसे रास्ते से हटा दिया

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आखिरकार निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपी ने कबूला है कि उसने जिसकी हत्या की उसकी पत्नी से वह एकतरफा प्यार करता था। यह बात उसको भी पता चल गई थी। जिस कारण उसको रास्ते का कांटा मानकर उसे मारने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल औजार भी बरामद कर लिया है। उसके कब्जे से मरने वाले व्यक्ति का मोबाइल भी मिला है।

यह है तीन दिन का पूरा घटनाक्रम

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी ममेरा भाई है। इससे पहले कोलार रोड थाना पुलिस को 25 नवंबर को होली क्रास स्कूल (Holy Cross School) के पास झाड़ियों में लाश मिली थी। उसकी पहचान उस दिन नहीं हो सकी थी। लाश पड़े होने की सूचना ग्रेगरी रोमन पिता अंथनी राज रोमन उम्र 41 साल ने दी थी। वह आम्र स्टेट कोलार रोड में रहता था। ग्रेगरी रोमन (Gragri Roman) होली क्रॉस स्कूल में सुपरवाइजर भी है। कोलार रोड़ पुलिस मर्ग 115/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को 26 नवंबर को शव की पहचान करने में कामयाबी मिली थी। शव राकेश लडिया (Rakesh Ladiya) पिता स्वर्गीय जगदीश लडिया उम्र 34 साल का निगला। वह मूलत: सागर (Sagar)  जिले के बडा मोहल्ला महाराजपुर (Maharajpur) तहसील देवरी थाना क्षेत्र का रहने वाला ​था। राकेश लाडिया की पहचान उसकी पत्नी ने की थी। पुलिस ने इस मामले में 27 नवंबर को प्रकरण 864/24 दर्ज किया था। जिसकी जांच के बाद कैमरे देखे जाने पर फुटेज में राकेश लाडिया एक व्यक्ति से झगड़ता हुआ दिखाई दिया। संदेही की पहचान ममेरे भाई राहुल लड़िया (Rahul Ladiya) के रुप में हुई। वह 26 नवंबर से ही गायब था। वह भी कजलीखेड़ा (Kajlikheda) में रहता था। आरोपी को मंडीदीप के पास कोटरा गांव से हिरासत में लिया गया। आरोपी राहुल सिलावट (Rahul Silawat) पिता हरिसिंह सिलावट उम्र 25 साल है। वह मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हसुआ का रहने वाला है। यहां बंसल प्लान्ट के पास किराये के मकान में रहता था। राहुल लाडिया ने बताया मृतक राकेश लड़िया उसकी बुआ का लड़का है। उसकी पत्नी से उसे एकतरफा प्रेम था। यह बात उसको पता चल गई थीं इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। आरोपी बाइक MP04-QG-8150 से आया था। इसी बाइक के साथ वह भा गया था। हत्या में इस्तेमाल झाड़ियों से बका बरामद किया गया। इसके अलावा घटना के समय पहने कपड़े और जिसकी हत्या की गई उसका मोबाईल फोन उसके घर से बरामद किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: साढ़ू से मिलकर लौट रहे एक व्यक्ति की मौत 
Don`t copy text!