Bhopal GRP : “मंकी” ने उड़ा रखी थी पुलिस की नींद, पकड़ाया तो आंखे रह गई फटी

Share

Bhopal GRPनौ लाख रुपए के जेवरात बरामद, रनिंग ट्रेन में करते थे वारदात, चार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। रेलवे में सुरक्षा (Bhopal GRP) का क्या हाल है उसका सोमवार को खुलासा हो गया। ट्रेनों में निगरानी करने वाली भोपाल जीआरपी को जानकारी तो थी कोई मंकी इसमें शामिल हैं। उसे जब पकड़ा गया तो पुलिस की भी आंखे फटी रह गई। उसके कब्जे से एक-दो तीन नहीं बल्कि पूरे नौ लाख रुपए का माल बरामद हुआ।
पुलिस ने मुख्य आरोपी (Bhopal GRP) के अलावा उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। जीआरपी के मुताबिक आरोपी भोपाल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मोहम्मद आमिर उर्फ मंकी मेन (19), मो.फैजान (24), मोहम्मद इमरान(19) निवासी शाहजहांनाबाद और मोहम्मद आबिद(19) को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मोहम्मद आमिर मुख्य आरोपी है। वह काफी लंबे समय से (Bhopal GRP) ट्रेन और भोपाल में चोरी की वारदात कर रहा था। वह पहले भी जीआरपी भोपाल, बीना उज्जैन और भोपाल के शहर तलैया, गौतम नगर और शाहजहांनाबाद पुलिस पकड़ चुकी है। आरोपी के पास से 9 लाख कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। जो उसने 27 मई को उज्जैन की रहने वाली श्रीमती स्मिता करजगांवकर के नागपुर से उज्जैन आते समय त्रिशताब्दी एक्सप्रेस से चोरी किए थे।

आउटर पर धीमे होते करते थे वारदात
मोहम्मद आमिर का नाम जीआरपी पुलिस ने उसकी ट्रेन में चोरी करने के तरीके (Bhopal GRP) को देखकर मंकीमेन नाम दिया है। ट्रेन के आउटर पर रूकते ही वह बंदर की तरह ट्रेन में चढ़ जाता है। उसने (Bhopal GRP) स्मिता करजगांवकर के जेवरात भी ट्रेन धीरे होते ही इटारसी के आउटर पर चोरी किए थे। उस वक्त फैजान, इमरान और आबिद भी साथ में थे। वह ट्रेन के गेट से रॉड पकड़कर खिड़की रॉड के सहारे उनके बर्थ तक पहुंचा और खिड़की से पर्स चोरी कर ले गया था। मामले की शिकायत हबीबगंज जीआरपी में की गई थी।

यह भी पढ़ें:   Fraud Arrest : टैक्सी कोटे में अटैच करने का झांसा देकर कार ले जाने वाला क्राइम ब्रांच ने दबोचा

पहले से शक था
जीआरपी भोपाल को वारदात के तरीके से अहसास था कि इसमें (Bhopal GRP) मंकीमेन आमिर का हाथ हो सकता है। पुलिस उसकी तलाश में थी , लेकिन वह अपने ठिकाने से गायब था। जब चोरी गए मोबाइल की साइबर पुलिस की मदद से लॉकेशन ट्रेस की तो पुलिस एक बदमाश अरमान के पास पहुंची, तब उससे मोबाइल के संबंध में पूछताछ हुई तो पता चला कि उसने यह मोबाइल मंकीमेन आमिर से खरीदना बताया। इस पर (Bhopal GRP) पुलिस पुख्ता हुई और आमिर को उठाया। पूछताछ में आमिर ने अपने साथियों के नाम बताए और उनको उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

हीरे का था हार
जीआरपी पुलिस (Bhopal GRP) ने आरोपियों के कब्जे से नौ लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है। सामान काफी कीमती था, उसमें हीरे के आभूषण भी मिले हैं। उसके अलावा सोने के जेवर भी बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब नौ लाख पीडि़त ने बताई थी। आरोपियों से अन्य आपराधिक मामलों में पूछताछ की जा रही है।

Don`t copy text!