Bhopal News: कार की पिछली सीट में रखे बैग को दरवाजा खोलकर ले भागे बदमाश
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News ) कोतवाली इलाके से मिल रही है। यहां एक नर्सिंग कॉलेज के संचालक का बैग चोरी चला गया। बैग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। बैग कार की पिछली सीट में रखा हुआ था।
पांच बैंकों की चैकबुक थी
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार 06 जुलाई की दोपहर लगभग चार बजे धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) का केस दर्ज किया है। वारदात अलीगंज प्रोटीन दुकान के सामने हुई थी। शिकायत सजल अग्रवाल पिता संजीव अग्रवाल उम्र 31 साल ने दर्ज कराई है। वह अरेरा कॉलोनी इलाके में रहता है। सजल अग्रवाल (Sajal Agrawal) ने पुलिस को बताया कि वह होंडा सिटी कार से दुकान गया था। वहां पिछली सीट से बैग चोरी कर ले गया। बैग में पांच बैंकों की चैकबुक थी। यह चैकबुक एक्सिस, पंजाब नेशनल और भारतीय स्टेट बैंक की थी। सजल अग्रवाल नर्सिंग कॉलेज के संचालक भी है। बैग में मोबाइल भी था जो कि गायब है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 10 हजार रुपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।