Bhopal Loot News: महिला से मंगलसूत्र झपटकर भागा बदमाश 

Share

Bhopal Loot News: उज्जैन से बेटे के पास मुलाकात करने जा रही थी पीड़िता, सीसीटीवी कैमरे से बदमाश का पता लगा रही पुलिस

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। रेलवे स्टेशन के नजदीक एक महिला का मंगलसूत्र झपटकर बदमाश भाग गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने लूटे गए मंगलसूत्र की कीमत नहीं बताई है। संदेही का पता लगाने के लिए एक टीम सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

ट्रेन से उतरकर शहर में प्रवेश करते वक्त ऐसे हुई वारदात

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता उज्जैन (Ujjain) शहर के छत्री चौक स्थित मोचीपुरा में रहती है। पीड़ित मंजु उज्जैनिया (Manju Ujjainiya) पति भैरूलाल उज्जैनिया उम्र 55 साल है। उसने बताया कि वह उज्जैन से ट्रेन (Train) में बैठकर भोपाल जंक्शन आई थी। उसका बेटा भोपाल में रहता है और जॉब करता है। वह रेलवे स्टेशन से बाहर आकर सिटी बस में बैठने के लिए बस स्टॉप जा रही थी। वह जब पंजाब रेस्टोरेंट (Punjab Restaurant) के पास पहुंची तो लुटेरे ने आकर उसका मंगलसूत्र झपटकर भाग गया। बदमाश ने काले रंग की शर्ट और नीली जींस पेंट पहन रखी थी। यह वारदात 29 अगस्त को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया था। पुलिस ने प्रकरण 416/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद संदेही का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगालने का काम शुरु कर दिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किराना और डेयरी में चोरों का धावा
Don`t copy text!