साढ़े तीन किलो गांजा और कट्टा जिंदा राउंड के साथ बरामद, अलग—अलग दो मुकदमे दर्ज
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) राजधानी के भोपाल (Bhopal Crime) शहर में हबीबगंज इलाके के 1100 क्वाटर्स पर हवाई फायर (Bhopal Air Fire) हुआ था। यह मामला तीन दिन पहले प्रकाश में आया था। उस वक्त पुलिस कुछ भी कबूल नहीं पा रही थी। अब पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। उसके कब्जे से कट्टा (Illegal Weapon), दो जिंदा कारतूस के अलावा साढ़े तीन किलो गांजा (Bhopal Hemp) बरामद किया गया है। आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि यह घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने 11 नंबर बस स्टॉप पर स्थित चाय दुकान के सामने कट्टा से गोली चलाया था। आरोपी आरिफ (Arif) है जिसकी उम्र 29 साल हैं। उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के अलावा गाड़ी में रखा साढ़े तीन किलो गांजा बरामद हुआ था। पूछताछ में आरिफ (Arif) ने बताया कि वह सुदामा नगर कोटरा सुल्तानाबाद कमला नगर का रहने वाला है। उसके पिता आटो चलाते हैं। आरोपी के खिलाफ परवालिया सड़क थाने में 2015 और 2018 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। वह परवलिया सड़क थाने में दर्ज मुकदमे में दो साल से फरार चल रहा हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ कमला नगर थाने में भी अपराध दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी परवलिया सड़क थाना पुलिस को दे दी गई है।