Bhopal Airport News: हेलीकॉप्टर पर पथराव करके कांच तोड़े, फ्लाइट के आगे लेटा

Share

भोपाल से दिल्ली तक मची खलबली, आरोपी को सीआईएसएफ जवानों ने हिरासत में लिया

Bhopal Rajabhoj Airport News
राजा भोज विमानतल में घुसने वाला योगेश त्रिपाठी जिसको हिरासत में लिया गया

भोपाल। भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport News) की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक युवक रनवे में घुस गया। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में स्थित राजाभोज एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport Bhopal) का है। घटना रविवार शाम हुई थी। सेंध लगाने वाला युवक दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा था। उसने पत्थर मारकर एप्रेन में खड़े एक निजी कंपनी के हेलीकाप्टर के कांच फोड़ दिए। उसके बाद भोपाल से दिल्ली (Delhi)  जा रही स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाईट के सामने लेट गया। इस कारण फ्लाईट को रोकना पड़ा। सुरक्षा कर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को एक युवक एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे पर पहुंच गया। उसने सबसे पहले एप्रेन में खड़े हेलीकाप्टर पर पत्थर मारकर कांच फोड़ दिए और उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। यह हेलीकाप्टर निजी कंपनी का बताया गया है। उत्पात मचाने के बाद युवक टेकआफ के लिए तैयार स्पाइस जेट की फ्लाईट के सामने जाकर लेट गया। पायलट की नजर पड़ी तो उसने तत्काल फ्लाईट रोकी। एयरपोर्ट कर्मचारियों को पता चला तो उन्होंने सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। युवक का नाम योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) पिता विश्वमोहन त्रिपाठी (20) बताया है। वह हबीबगंज इलाके में 11 सौ क्वार्टर अरेरा कालोनी में रहता है। इस घटना की वजह से करीब पौने घंटे बाद दोबारा फ्लाईट को बोर्डिंग करके रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाइक से गिरकर हुई मौत

पिता शिक्षा विभाग में तैनात
पकड़ा गया युवक योगेश बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता शिक्षा विभाग में नौकरी करते हैं। उसकी दो बहनें और एक भाई है। बताया जाता है कि योगेश रविवार सुबह से ही घर से गायब था। एयरपोर्ट पर हुई इस प्रकार की घटना के बाद खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई। पूछताछ के लिए कई खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंच गए थे। बाद में उसे गांधी नगर थाने लाया गया। जहां उससे की चरण में अफसरों ने पूछताछ की। इस मामले में डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेट हैंगर की तरफ से एक सिरफिरा लड़का एयरपोर्ट में दाखिल हुआ और अचानक हेलीकाप्टर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद वह फ्लाईट के सामने लेट गया था। रनवे की तरफ कोई मौजूद नहीं था, लेकिन हमारे सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उसे तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। उससे पूछताछ की जा रही है।

कर्मचारियों ने जताया विरोध
इस घटना के लिए एयरपोर्ट अफसरों पर आरोप लग रहे हैं। एयरपोर्ट अथारिटी आॅफ इंडिया यूनियन के सचिव सिद्धार्थ यादव (Sidharth Yadav) ने आरोप लगाते हुए कहा कि विमान पत्तन निदेशक की यह जवाबदारी है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद रहे। हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों से ठीक ढंग से कार्य नहीं ले पा रहे है, जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: पुलिस का खबरी समझकर ऐसा धोया
Don`t copy text!