हैरान हैं सब, आखिर एसपी के पास कौन सी जादू की छड़ी

Share

एक महीने में ऐसा किया कमाल की चुनाव आयोग भी हुआ निश्चिंत, पहले इस जिले को लेकर बड़ा मचा था बवाल

सतना। लोकसभा चुनाव है। इसको लेकर आयोग सख्त है। लेकिन, पिछले महीने उसके सामने मुश्किलें खड़ी हो गई थी। यह एक एसपी को लेकर हुई थी। आयोग ने एसपी बदला। अब चमत्कार जैसा लगने लगा है। एसपी ने एक महीने के भीतर में ही खुलासों की झड़ी लगा दी। यह देखकर सभी हैरान है कि आखिर यह हुआ कैसे?

क्यों हटाया गया
सतना में तत्कालीन एसपी संतोष सिंह गौर के कार्यकाल में सिलसिलेवार अपहरण के कांड हुए। यह अपहरण के कांड मासूम बच्चों के थे। इसमें से दो भाई प्रियांश और श्रेयांश की मौत के बाद बड़ा बवाल हो गया था। इसी बवाल के बाद कांग्रेस ने एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नतीजतन चुनाव आयोग ने उन्हें हटाकर एसपी रियाज इकबाल को बना दिया।

यह हुए खुलासे
सतना पुलिस ने एक पखवाड़े के भीतर 12 बड़े गिरोहों का पर्दाफाश किया है। इसके लिए कई प्रयोग भी एसपी रियाज इकबाल ने किए। इसमें कोलगवां पुलिस ने बैटरी और बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। इसी तरह नागौद और कोतवाली थाना पुलिस ने लूट-चोरी करने वाले बदमाशों को दबोचा था। उंचेहरा पुलिस ने भी पांच आरोपियों को दबोचकर बोलेरो, बाइक समेत हथियार जब्त किए। जैतवार पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया था।

निगरानी का दायरा बढ़ाया

उपलब्धियों की फेहरिस्त के साथ एसपी रियाज इकबाल लगभग हर चित्र में दिखाई दे रहे हैं

एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि सुपर विजन का दायरा बढ़ा दिया गया है। ताकि गिरफ्तार आरोपियों के ट्रायल के दौरान कोई कमी न रहे। चार बैंकों में वारदात करने वाले गिरोह का रामपुर बघेलना पुलिस ने खुलासा किया था। एसपी ने बताया कि ११ थानों में अब तक ३४ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जेल बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ें : लचर लोकतंत्र को बयां करती मार्को की कहानी

भोपाल में भी सुर्खियां बटोरी
आईपीएस रियाज इकबाल सिंगरौली और पन्ना में भी रहे। पन्ना में उन्होंने एक कांग्रेसी नेता से सीधी भिडं़त हो गई थी। जिसके बाद वे कुछ अरसे तक सुर्खियों में भी रहे। इससे पहले भारतीय पुलिस सेवा के अफसर रियाज इकबाल ने भोपाल में भी अपना कार्यकाल बिताया है। इस दौरान रातीबड़ थाने के प्रभारी भी रहे। उन्होंने एक नेता और एक सेवानिवृत्त अफसर के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करके सुर्खियां बटोरी थी।

Don`t copy text!