Bhopal GRP News: भोपाल जंक्शन के प्लेटफॉर्म से लॉकेट झपटकर भागा बदमाश

Share

Bhopal GRP News: पुलिस ने दर्ज किया चोरी का प्रकरण, पत्नी को पेपर दिलाने आए पति ने दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। भोपाल जंक्शन में स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म में सो रही महिला के गले से लॉकेट बदमाश ने झपट लिया। यह घटना भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) थाना क्षेत्र की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सामान्य चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित चोरी होने की भनक ही नहीं लगी।

पेपर देने आई थी भोपाल

भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में कृष्णा मुरारी मुद्गल (Krishna Murari Mudgal) पिता उमाचरण मुद्गल उम्र 30 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वे दतिया जिले के भांडेर तहसील में स्थित ग्राम खिरया कांडौर में रहते हैं। कुष्णा मुरारी मुद्गल 27 मार्च को भोपाल आए थे। यहां उनकी पत्नी का पेपर था। पेपर सुबह होना था इसलिए पति—पत्नी एक नंबर प्लेटफॉर्म के इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) की तरफ से आने वाली ट्रैन के छोर पर जाकर सो गए। पुलिस का कहना है कि तड़के साढ़े पांच बजे कृष्णा मुरारी मुद्गल की पत्नी को अहसास हुआ कि उसके गले में पहना लॉकेट (Locket) नहीं हैं। पुलिस ने उस लॉकेट की कीमत 50 हजार रुपए बताई है। भोपाल जीआरपी थाना पुलिस ने प्रकरण 351/25 दर्ज कर लिया है, इधर भोपाल जीआरपी ने मनीषा की शिकायत पर चोरी का दूसरा मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि वह हरिद्वार से मुंबई की यात्रा करने के दौरान उसका बैग (Bag) चोरी चला गया। उसमें दो आईफोन के अलावा नकदी थी। प्रकरण झांसी में दर्ज किया जाना था। जिसके लिए केस डायरी पुलिस ने वहां भेज दी थी। लेकिन, झांसी जीआरपी (Jhansi GRP) ने प्रकरण दर्ज करने से इंकार करते हुए केस डायरी वापस भोपाल जीआरपी को भेज दी। भोपाल जीआरपी ने प्रकरण 349/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   सरकार चढ़ाव पर संगठन उतार पर…

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!