Bhopal News: मशीन, बर्तन, बीपी चेक करने का सामान समेत अन्य माल चोरी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। आंगनबाड़ी का ताला तोड़कर हजारों रुपए का माल चोरी कर ले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई है। आंगनबाड़ी में हजारों रुपए के उपकरण थे। थाने में रिपोर्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दर्ज कराई है।
यह माल गया है चोरी जिसकी कीमत सामने आना बाकी
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार सावित्री सिंह (Savitri Singh) पति वीरू सिंह उम्र 40 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) में रहती है। सावित्री सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। उसने बताया कि घर के पास आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Centre) है। जिसमें वह जॉब करती है। वह 05 सितंबर को आंगनबाड़ी को बंद करके घर चली गई। सुबह साढे नौ बजे आई तो ताला टूटा मिला। वहां वजन नापने वाली दो मशीन, सिंलिग पंखा, स्टील की आठ थाली, बीपी चेक करने की मशीन के अलावा अन्य सामान नहीं थे। पुलिस ने प्रकरण 504/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि चोरी गई संपत्ति की कीमत अभी पुलिस ने नहीं बताई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।