MCU News: पत्रकारिता की वह संस्थान जिसे उप राष्ट्रपति का नाम नहीं मालूम, छात्रों का प्रदर्शन

Share

MCU News: नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग, गुपचुप हो रही नियुक्तियों और प्रवेश पत्र को लेकर डाले जा रहे दबाव के विरोध में जमकर नारेबाजी, छात्रों को गेट के बाहर कर पुलिस को बुलाना पड़ा

MCU News
छात्र समस्याओं की जानकारी देते रवि परमार।

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU News) में दर्जनों छात्रों ने जमकर विरोध किया। यह छात्र यूनिवर्सिटी की नीतियों को लेकर विरोध कर रहे थे। छात्रों का आरोप था कि यूनिवर्सिटी में वित्तीय अनियमितता और हो रहे नुकसान पर कुलपति का ध्यान नहीं है। छात्र उनके खिलाफ गेट के बाहर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। यह देखकर प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को बुलाया और फिर मामला शांत हो सका। हालांकि भीतर ही भीतर छात्रों का आंदोलन दमनकारी होने से यह भड़क गया है। छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन को बेनकाब करने पर उन्हें पुलिसिया डंडे का भय दिखाया जा रहा है।

इस कारण पनपा विरोध

पिछले दिनों कमला नगर इलाके में एक युवक ने खुदकुशी कर ली ली। जिसमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Makhanlal Chaturvedi National Journalism University) की एक छात्रा विवादों में हैं। खुदकुशी करने वाले युवक ने उसके नाम को लेकर वीडियो बनाकर भदभदा डैम पर छलांग लगा दी थी। इसकी मीडिया रिपोर्टिंग के दौरान कुछ समाचार पत्रों में नशे का कारोबार की बात सामने आई थी। छात्र इस प्रकाशित तथ्य को लेकर प्रबंधन से विरोध जताने का दबाव डाल रहे थे। इसके अलावा छात्रों को यूनिवर्सिटी में प्रवेश पत्र के लिए फाॅर्म भराया जा रहा है। इस बात का भी छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्र हित की इन दो मांगों के साथ यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुई नियुक्तियों समेत अन्य बातों को लेकर छात्र संगठन लामबंद हो गए। सोमवार को हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे। ऐसा करते वक्त अन्य छात्र उनमें शामिल न हो जाए इसके लिए परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। इतना ही नहीं मैन गेट बंद करने के बाद पुलिस को बुला लिया गया।

इस कारण नहीं हो रही शिफ्टिंग

MCU News
मानखलाल परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई छात्र इकाई

यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने बताया कि यहां निजी मैन पाॅवर एजेंसी को काम दिलाने का ठेका दे दिया गया है। ऐसा कमलनाथ सरकार में दर्ज हुए प्रकरण के बाद किया गया। दरअसल, उस वक्त यूनिवर्सिटी की नियुक्ति और प्रमोशन विवादों में आ गई थी। अब यह ठेका निजी कंपनी को दे दिया गया है। जिसके रास्ते अपनो को यूनिवर्सिटी (MCU News) में बैक डोर एंट्री दी जा रही है। इधर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का भवन बिशनखेड़ी में बनकर तैयार है। यह भवन करोड़ों रूपए की लागत से बना है। जिसमें पिछले दो साल से आजकल बोलकर शिफ्टिंग की बात की जा रही है। छात्र इस बात से भी नाराज है। खबर है कि तैयार भवन में जगह-जगह सीपेज है और परिसर में काफी जंगल फिर बन गया है। जिसे साफ करने और सीपेज को छुपाने के लिए भारी बजट की आवश्यकता है। इसलिए प्रबंधन शिफ्टिंग को टालता आ रहा है।

यह भी पढ़ें:   MP Honey Trap Case: मानव तस्करी के आरोपों पर बयान देने से मुकरे आरोपी के पिता, पुलिस पर दबाव डालकर एफआईआर करने का आरोप

उप राष्ट्रपति का नाम गलत जारी किया

इन आरोपों पर रजिस्ट्रार डाॅक्टर अविनाश बाजपेयी (Dr Avinash Bajpai) से प्रतिक्रिया ली गई। उन्होंने कहा कि बिशनखेड़ी में भवन बनकर लगभग तैयार है। कुछ सुधार के लिए बोला है। जिसकी जिम्मेदारी हाउसिंग बोर्ड के पास है। इसी एजेंसी ने भवन निर्माण किया है। कुछ छात्रों ने प्रवेश पत्र जारी नहीं होने की शिकायत भी की है। इसको जल्द जारी किया जाएगा। छात्रों की मांग थी कि हाॅस्टल बनाया जाए वह नए भवन में बनकर तैयार है। साफ-सफाई समेत अन्य बातें रखी गई है जिसको जल्द समाधान किया जाएगा। बाकी आरोपों को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से रजिस्ट्रार ने इंकार कर दिया। आंदोलन एनएसयूआई (NSUI) की अगुवाई में किया गया। जिसको छात्र नेता रवि परमार (Ravi Parmar) लीड कर रहे थे। रवि परमार ने बताया कि कुछ दिन पहले माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश (KG Suresh) ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का समाचार  भोपाल के तमाम मीडिया हाउस में जारी किया था। इसमें उप राष्ट्रपति का नाम गलत जारी किया था। इस बात को लेकर भी एनएसयूआई ने आपत्ति जताई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MCU News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: कांग्रेस नेता के खिलाफ गबन की एफआईआर 
Don`t copy text!