Bhopal GRP News: जहांगीराबाद और ऐशबाग में स्थित रेलवे पटरी के बीच वारदात को दिया गया अंजाम, पुलिस ने दर्ज किया झपटमारी का मामला
भोपाल। डंडा मारकर एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर में हुई है। जिसकी रिपोर्ट भोपाल जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई है। घटना के कारण चेन पुलिंग भी हुई थी। जिस कारण कुछ देर ट्रैन को भी रोका गया। पुलिस ने इस मामले में झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस ट्रेन में हुई थी वारदात
पुलिस के अनुसार नर्मदापुरम निवासी मोहित मालवीय (Mohit Malviya) के साथ यह वारदात हुई। वह भोपाल जंक्शन से अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) में सवार हुआ था। वह 12854 के एस—3 कोच में जनरल टिकट लेकर नर्मदापुरम (Narmadapuram) जाने के लिए चढ़ गया था। उसने कान में ईयरबड लगाकर मोबाइल (Mobile) को हाथ में लेकर चला रहा था। वह कोच के मेन गेट पर ही खड़ा था। तभी बरखेड़ी फाटक के पास उसे जोरदार हाथ में डंडा पड़ा। जिस कारण उसका रियलमी कंपनी का मोबाइल हाथ से छूटकर गिर गया। यह वारदात 5 दिसंबर को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट उसने 06 दिसंबर को रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) में दर्ज कराई। लेकिन, घटनास्थल भोपाल जीआरपी का होने के चलते केस डायरी दो दिन वहां जांच के नाम पर अटकी रही। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।