Bhopal News: हवलदार की बेटी का असामायिक निधन

Share

Bhopal News: मच्छर भगाने क्वाइल जलाते वक्त तारपिन की कुप्पी गिरने के कारण बुरी तरह से झुलसी थी, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस में तैनात हवलदार की एक बेटी का एक हादसे में आग से झुलसने के बाद असामायिक निधन हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हुई है। वह एचडीएफसी बैंक में जॉब करती थी। मृत्यु पूर्व कथन में उसने बताया था कि आग तब लगी जब वह मच्छर भगाने के लिए मोसक्विटो क्वाईल जला रही थी। तभी तारपिन की कुप्पी गिर गई और वह आग की चपेट में आ गई।

चार दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष किया

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 16 मार्च को हुई थी। हादसा हनुमानगंज थाने के पीछे पुलिस स्टाफ क्वार्टर में हुआ था। आग से पूनम सूर्यवंशी (Poonam Suryavanshi) पिता कुंज बिहारी सूर्यवंशी उम्र 24 साल झुलस गई थी। पिता कुंज बिहारी सूर्यवंशी (Kunj Bihari Suryavanshi)  अशोका गार्डन थाने में हवलदार हैं। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। आग से झुलसी पूनम सूर्यवंशी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में जॉब करती थी। उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां 20 मार्च को वह होश में आई थी। जिसके बाद उसने पुलिस को बयान भी दिया था। इसके बाद 20—21 मार्च की दरमियानी रात उसकी फिर तबीयत बिगड़ी और वह दोबारा नहीं बोल सकी। हनुमानगंज पुलिस मर्ग 11/25 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच एएसआई मुश्ताक बख्श (ASI Mushtaq Baksh) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Police Commissioner System: मकरंद देऊस्कर भोपाल तो हरिनारायणचारी इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर
Don`t copy text!