Bhopal News: गुम युवक की हुई मौत 

Share

Bhopal News: कैंसर की बीमारी से तंग आकर पुल से कूदकर किया था आत्महत्या का प्रयास, एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। कैंसर की बीमारी से ग्रसित एक व्यक्ति ने पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। उसको जख्मी हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच उसके परिजनों ने दूसरे थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इधर, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प​रिधि इंडस्ट्रीज में करता था जॉब

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से मौत की जानकारी नर्सिंग स्टाफ गजेन्द्र सिंह (Gajendra Singh) ने पुलिस को दी थी। अर्नव सिंह पाल (Arnav Singh Pal) पिता जेएन पाल उम्र 42 साल की मौत हुई थी। उसने 27 अप्रैल को फ्रैक्चर अस्पताल (Fracture Hospital) के पास आरओबी से कूदकर जान देने की कोशिश की थी। उसको इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल लेकर पहुंची थी। अर्नव सिंह पाल साकेत नगर (Saket Nagar) में रहता था। हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए थे। पहले उसे नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) पहुंचाया गया था। वहां से उसको एम्स अस्पताल (Aiims Hospital) शिफ्ट किया गया। वह मुंह के कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। उसका 2023 में ऑपरेशन हुआ था। घटना से उसके परिजन बेखबर थे। उन्होंने 28 अप्रैल को बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। हालांकि 2 मई को परिजनों का एम्स अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क हो गया था। वह पहले इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित परिधि इंडस्ट्रीज (Paridhi Industries) में जॉब करता था। इस मामले की जांच एसआई रमेश सिंह (SI Ramesh Singh) कर रहे है। हबीबगंज पुलिस मर्ग 24/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छठवीं मंजिल से कूदी युवती, मौत
Don`t copy text!