Bhopal News: जेपी अस्पताल के बाद मंत्रालय से कॉपर वायर चोरी

Share

Bhopal News: राजधानी के अति संवेदनशील क्षेत्र में हुई वारदात की भनक तब लगी जब एयरकंडीशनर ने काम करना बंद किया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पिछले दिनों भोपाल कमिश्नर बनने के बाद हरिनारायण चारी मिश्र शहर के संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा बंदोबस्त जानने निकले थे। उन्होंने मंत्रालय का दौरा भी किया था। उस दौरे के बाद एक कड़वी घटना सामने आ गई। जिसकी शिकायत भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाने में पहुंची है। दरअसल, चोरों ने मंत्रालय में लगे एयरकंडीशनर के कॉपर पाइप चोरी कर लिए हैं। इससे पहले इस तरह की घटना जेपी अस्पताल परिसर में हुई थी।

सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग की होती है निगरानी

अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात 23 मार्च से 30 मार्च के बीच अंजाम दी गई। घटना सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) की पहली मंजिल में हुई। एफआईआर 118/23 धारा 380 सादा चोरी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत शाहपुरा स्थित पल्लवी नगर निवासी संतोष कुमार शुक्ला (Santosh Kumar Shukla) पिता प्रताप नारायण शुक्ला उम्र 56 साल ने दर्ज कराई। वे एनआईसी में वरिष्ठ निदेशक होने के साथ—साथ सुरक्षा अधिकारी भी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पीडब्ल्यूडी (PWD) की तरफ से एयरकंडीशनर लगाया गया था। जिसके लिए दो एसी के लिए कॉपर वायर लगे थे। चोरी गए कॉपर वायर करीब डेढ़ लाख रूपए कीमत के थे। जहां एयर कंडीशनर लगे थे वहां एनआईसी का कार्यालय है। यहां से मुख्यमंत्री कार्यालय की वीडियो कांफ्रेंसिंग से लेकर तमाम ई—गर्वनेंस एप्लीकेशन चलते हैं। एयर कंडीशनर अचानक कूल नहीं हुए तो इसकी पड़ताल की गई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आधी रात नींद से जगाकर बदमाश पैसे मांगने पहुंचा
Don`t copy text!