Bhopal News: ट्रेन से गिरकर हुई मौत

Share

Bhopal News: पुलिस को नहीं मिले दस्तावेज, पहचान के लिए जीआरपी से ली जा रही है मदद

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने संभावना जताई है कि मृतक ट्रेन में सवार था। वह कौन सी है यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले है। जिस कारण परिजनों की पहचान नहीं हो पाई है।

ऐसे पता लगा रही है पुलिस

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति की लाश मिली उसकी उम्र 55 साल है। घटना मिसरोद रेलवे स्टेशन के नजदीक रतनपुर गांव की है। यहां रेल पटरी पर 28 अप्रैल की दोपहर 12 बजे शव मिला था। यह सूचना राघवेंद्र मैना (Raghvendra Maina) ने पुलिस को दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक ट्रेन में सफर कर रहा था। वह किन हालातों में गिरा यह साफ नहीं हो सका। मामले की जांच एएसआई मुकेश कुमार (ASI Mukesh Kumar) कर रहे हैं। मिसरोद पुलिस मर्ग 22/24 कायम कर लिया है। पुलिस ने मृत व्यक्ति के कपड़े और हुलिए की जानकारी जीआरपी पुलिस को भेज दी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मां ने युवती को दी पनाह, आधी रात बेटे ने लूटी अस्मत
Don`t copy text!