Bhopal News: दो कारोबारियों के बीच सड़क पर हाथापाई 

Share

Bhopal News: एक कारोबारी की मुंह बोली दो बहनों ने फॉरच्यूनर कार तोड़ी, वहीं दूसरे कारोबारी के साथ मौजूद मुं​ह बोली बहन ने पत्थर मारकर नाक तोड़ी, आधी रात सड़क पर संग्राम के बाद पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क पर दो कारोबारियों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद उनके साथ मौजूद मुंह बोली बहनों के कारण शुरु हुआ था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। दोनों कारोबारियों के साथ मौजूद मुंह बोली अलग—अलग कारणों से फॉरच्यूनर कार में थी। इस घटना में एक कारोबारी की फॉरच्यूनर कार में तोड़फोड़ हो गई। वहीं दूसरे कारोबारी की नाक में पत्थर का वार लगने से वह जख्मी हो गया। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

यह है कारोबारी जिन्होंने थाने में दर्ज कराई है एफआईआर

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह घटनाक्रम 28—29 नवंबर की रात दो बजे हुआ था। पहले पक्ष की तरफ से थाने में अमित तलरेजा (Amit Talreja) पिता दिलीप तलरेजा उम्र 38 साल ने प्रकरण 662/24 दर्ज कराया। वह विदिशा (Vidisha) जिले के ईदगाह चौराहा में रहता है। अमित तलरेजा प्लायवुड कारोबारी है। वह परवलिया सड़क पर स्थित फॉरच्यून कार से ढाबा पर भोजन करने गया था। वहां उसे शालू बहन उर्फ आयशा शर्मा मिली। उसे बैठाकर वह हलापुर बस स्टेंड पर आ गया। यहां दूसरे पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराने वाले फैजान अली (Faizan Ali) खान पिता अनवर अली खान उम्र 30 साल मिला। वह तलैया थाना क्षेत्र स्थित बुधवारा के जोगीपुरा (Jogipura) में रहता है। फैजान अली खान मछली कारोबारी है। वह भी फॉरच्यून कार में था। उसने अपनी कार अमित तलरेजा की फॉरच्यून कार के आगे अड़ा दी। फैजान अली खान की कार से पवित्रा और ईशा सोनी उतरकर आई। वह अमित तलरेजा से गाली—गलौज करने लगी। तीनों ने उससे मारपीट की और उसकी कार का कांच पत्थर मारकर तोड़ दिया। पुलिस ने फैजान अली, पवित्रा और ईशा सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, फैजान अली की शिकायत पर पुलिस ने आयशा शर्मा (Aysha Sharma) और अमित तलरेजा के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया। फैजान अली ने पुलिस को बताया कि वह घर पर था। तभी रात दो बजे उसके पास पवित्रा बहन का फोन आया। उसने शादी का कार्ड देने कमला पार्क पर बुलाया। यहां वह कार से पहुंचा तो उसके पास उसकी सहेली ईशा सोनी (Isha Soni) का फोन आ गया। उसने बताया था कि उसका अमित तलरेजा और आयशा शर्मा से विवाद हो गया है। उसके बुलाने पर ही वह कार लेकर वहां पहुंचा था। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेरह साल की उम्र में फूफा ने किया बलात्कार
Don`t copy text!