Bhopal News: निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के चौकीदार को कार ने उड़ाया

Share

Bhopal News: गंभीर हालत में नोबेल अस्पताल में कराया गया भर्ती, टक्कर मारने वाली कार का नंबर नहीं चला पता

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के एक सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारकर उड़ा दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। इस दुर्घटना की रिपोर्ट पहले अशोका गार्डन थाने में दर्ज कराई गई थी। मामला एमपी नगर इलाके का होने के चलते केस डायरी वहां भेज दी गई है। पुलिस टक्कर मारने वाली कार का पता लगा रही है।

इस कारण कार का नंबर नहीं देख सके

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब हादसे में जख्मी राकेश सिंह (Rakesh Singh) सड़क पर रखे बैरीकेड को हटा रहा था। उसके साथ अमित शर्मा (Amit Sharma) भी था। वह सटर्न सिक्योरिटी कंपनी (Saturn Security Company) में जॉब करता है। फिलहाल अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र में रहता है। घटना प्रगति पेट्रोल पंप (Pragati Petrol Pump) के नजदीक निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के पास हुई। पुलिस थाने में रिपोर्ट मुकेश कुमार साहू (Mukesh Kumar Sahu) पिता कैलाशचंद्र साहू उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। वह मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले का रहने वाला है। फिलहाल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में किराए से रहता है। मुकेश कुमार साहू सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर का जॉब करता है। सिक्योरिटी एजेंसी यूआरसी कंपनी के सामानों की निगरानी के लिए काम करती है। इस मामले में जीरो पर प्रकरण 01—02 सितंबर की दरमियानी रात को अशोका गार्डन थाना पुलिस ने दर्ज किया था। इसके बाद केस डायरी एमपी नगर थाने को भेजी गई। पुलिस ने प्रकरण 312/24 दर्ज कर लिया है। टक्कर मारने के बाद कार का चालक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Station) की तरफ भागा था। वह एमपी नगर जोन—1 से आ रहा था। कार की रफ्तार काफी तेज थी। अंधेरा होने के कारण टक्कर मारने वाली कार का नंबर पता नहीं चल सका है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ढ़ाई साल की मासूम बच्ची को श्वान ने काटा
Don`t copy text!