Bhopal News: नाबालिग को गलत करने मजबूर किया अब उसको करता है ब्लैकमेल

Share

Bhopal News: वीडियो कॉल पर बातचीत करते वक्त खींच ली थी आपत्तिजनक तस्वीर, जिसको वायरल करने की धमकी देता था

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन— टीसीआई

भोपाल। नाबालिग से छेड़छाड़ की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। इस मामले में जिस पर आरोप लगे हैं वह भी विधि विरोधी बालक है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। इस कारण वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी। उसी बातचीत के दौरान विधि विरोधी बालक ने स्क्रीन शॉट ले लिया था।

संप्रेक्षण गृह में भेजेगी पुलिस

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार घटना 3 मई को हुई है। पीड़िता की उम्र 15 साल है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह अशोका गार्डन में रहती है। पीडिता नौंवी कक्षा की छात्रा है। उसके मोहल्ले में विधि विरोधी बालक भी रहता है। जिसके साथ उसकी दोस्ती थी। इस कारण दोनों के बीच अक्सर फोन पर बातचीत भी होती थी। उसने एक दिन वीडियो कॉल किया। तब उसके कहने पर पीड़ित नाबालिग ने कपड़े उतार दिए थे। ऐसा करते वक्त विधि विरोधी बालक ने स्क्रीन शॉट ले लिया था। जिनको वायरल करने की धमकी देकर वह नाबालिग को परेशान कर रहा था। पीड़िता ने यह बात माता—पिता को बताई। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने विधि विरोधी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई विजय भावरे (ASI Vijay Bhavre) कर रहे है। पुलिस ने 200/24 धारा 354—ग/354—ख/354—क/509/11/12/13/14/ (छेड़छाड़, पीछा करना, अश्लील हरकत और पोक्सो एक्ट में मुकदमा) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Honey Trap: लड़की बोली लेट गया फिर...
Don`t copy text!