Nepali Community News: नेपाल से आए भाई को सौंपी पुलिस ने लाश, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वर्कशॉप में हुए हादसे की एफआईआर दर्ज होना तय, मशीनरी का जानकार था नेपाली नागरिक, वर्कशॉप मालिक ने हरसंभव मदद पहुंचाई, सुरक्षा इंतजामों के मानकों का पालन न करने पर कार्रवाई की गाज गिरना तय
भोपाल। वर्कशॉप के भीतर तीन दिन पहले हुए हादसे में मृत नेपाली नागरिक का पीएम शुक्रवार को हो गया। शव लेने के लिए नेपाल से परिजन भोपाल आए थे। हादसा भोपाल (Nepali Community News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके में हुआ था। पुलिस ने पीएम के बाद शव नेपाल से आए उसके भाई को सौंपा। मॉर्चुरी रूम में भोपाल से नेपाली समाज के कई पदाधिकारी भी पहुंचे थे। शव लेकर परिजन नेपाल स्थित मोरंग जिले के लिए रवाना हो गए हैं।
सिर पर जेसीबी मशीन का गिर गया था बकेट
वर्कशॉप के मालिक ने मौत के बाद किया गुप्त समझौता!
मामले की जांच हवलदार रूपेश जादौन (Rupesh Jadaun) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एफआईआर को लेकर लापरवाही के बिंदु (Nepali Community News) जांचे जा रहे हैं। घटना के वक्त मृतक हेलमेट नहीं पहने था। वहीं सुरक्षा मानकों को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। इधर, खबर है कि नेपाली समाज (Nepali Samaj) की तरफ से कंपनी के मालिक से करार किया गया है। जिसमें पत्नी को राशि देने, बच्चों की फीस जमा करने, परिजनों में से किसी एक को नौकरी देने के अलावा अंत्येष्टि के लिए नकद 25 हजार रूपए का भुगतान किया गया। यह गुप्त समझौता हुआ है जिससे थाना पुलिस बेखबर हैं। शव लेने भोपाल आए सुभाष लुईटेल (Subhash Luitel) ने कंपनी की तरफ से दी गई इस राहत राशि के बाद किसी तरह का क्लैम करने की बात से इंकार कर दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।