हरदा में पति के ADRM Gaurav Singh मामले में दी गई शिकायतों पर पत्नी मुकरी, भोपाल में पत्नी ने दर्ज करा रखा है बलात्कार का मामला
भोपाल। तत्कालीन एडीआरएम गौरव सिंह (ADRM Gaurav Singh) मामले में नया मोड़ सामने आया है। यह प्रकरण दो जिलों भोपाल और हरदा में एक साथ चल रहा है। हरदा में पति ने आवेदन दिया है। जबकि पत्नी की शिकायत पर भोपाल में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद गौरव सिंह का चैन्नई में तबादला कर दिया गया था। इस प्रकरण में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच की जा रही है।
पति ने यह बोलकर की थी शिकायत
एडीआरएम ने कराई थी शादी
राजनीतिक संबंधों का उठा रहे फायदा
भोपाल के तत्कालीन एडीआरएम गौरव सिंह (ADRM Gaurav Singh) जैसा ही दूसरा मामला भोपाल रेलवे स्टेशन के तत्कालीन राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari) और आलोक मालवीय (Alok Malviya) जैसा ही है। यहां भी रिटायररिंग रुम में युवती से बलात्कार हुआ था। जिसमें दोनों अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया था। जबकि गौरव सिंह के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्रवाई रेलवे मंत्रालय ने नहीं की। बल्कि उनका तबादला चैन्नई (Chennai) करके प्रकरण को प्रभावित करने का इंतजाम किया गया। खबर है कि गौरव सिंह के राजनीतिक संबंध है जिसका इस्तेमाल करके वे अपना बचाव कर रहे हैं। यह साबित भी हो रहा है। दरअसल, गोविंदपुरा में दर्ज प्रकरण हरदा में दर्ज बयानों के आधार पर अदालत में विरोधाभासी बनेगा। जिसका फायदा तत्कालीन एडीआरएम को मिल सकता है। हालांकि भोपाल एडीसीपी राजेश सिंह भदौरिया (ADCP Rajesh Singh Bhadouriya) का कहना है कि उनके यहां दर्ज प्रकरण में अभी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी को लेकर जल्द वह भी प्रक्रिया की जाएगी। इसके संबंध में रेल विभाग से संपर्क किया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।