Bhopal News: फिश फॉरच्यून कंपनी के सीएमडी पर नई एफआईआर

Share

Bhopal News: मध्यप्रदेश के सैंकड़ों किसानों को मछली पालन का झांसा देकर करा चुका है करोड़ों रुपए का निवेश

Bhopal News
निशातपुरा थाना, भोपाल जिला— फाइल चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में सैंकड़ों किसानों को मछली पालन में निवेश कराने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा (Fish Farming News) करने वाली कंपनी फिश फॉरच्यून कंपनी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज हुआ है। यह प्रकरण भोपाल (Bhopal News) के निशातपुरा थाने में दर्ज हुआ है। अब तक इस कंपनी के फर्जीवाड़े से जुड़े सात प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इस मामले का मास्टर माइंड और कंपनी का सीएमडी 4 दिसंबर को ही गुरुग्राम से गिरफ्तार (MP Crime News) किया गया है। फिलहाल वह क्राइम ब्रांच में दर्ज प्रकरण में रिमांड पर लिया गया है।

कोहेफिजा थाने में सीएमडी है गिरफ्तार

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 09 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे धारा 420/406/34 (जालसाजी, गबन और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत नरेन्द्र शर्मा पिता जगदीश शर्मा उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र ठाकुर, प्रहलाद शर्मा, बिजेन्द्र कश्यप, विनय शर्मा, भरत मौर्य और सौरभ है। घटना मार्च, 2020 से दिसंबर, 2021 के बीच हुई थी। आरोपी बिजेन्द्र कश्यप कोहेफिजा थाने में दर्ज जालसाजी के मामले में 4 दिसंबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फिश फॉरच्यून प्रोडक्ट नाम से कंपनी चलाता था। जिसमें निवेश कराने का झांसा देकर किसानों से रकम ऐंठ लेता था। ऐसे करीब 200 किसानों के साथ उसने फर्जीवाड़ा (Bhopal Cyber Fraud) किया था।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!