Sagar Public School News: स्कूल शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने तलब किया, स्कूल का दावा हमने जवाब भेज दिया, नतीजा सिफर, सीएम से पीड़िता ने लगाई फरियाद,
भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा माफिया का दखल सिस्टम में कितना है यह साबित करता हुए एक ओर मामला प्रकाश में आया है। यह घटना भोपाल (Sagar Public School News) के रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल की है। यहां तैनात संगीत शिक्षिका को बिना कारण बताए सेवा से हटा दिया गया है। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने बिना पूर्व लिखित सूचना के गांधी नगर स्थित स्कूल की ब्रांच में तबादला कर दिया था। इस संबंध में शिकायत लोक शिक्षण कार्यालय के संयुक्त संचालक से की गई थी। जिसके बाद स्कूल से 11 बिंदुओं पर सफाई मांगी गई थी। हालांकि यह सफाई अपर संचालक राजीव सिंह तोमर और स्कूल प्रबंधन के बीच है। न्याय के लिए भटक रही शिक्षक ने अब मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे अधिकारियों को निर्देशित करके निष्पक्ष जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
तबादला करके फर्जीवाड़े का आरोप
फीस वसूलकर टीचरों को नहीं दिया स्कूल ने वेतन
अनीता पठौदिया के आवेदन पर अपर संचालक राजीव सिंह तोमर (Rajeev Singh Tomar) ने 11 बिंदुओं पर स्कूल प्रबंधन (Sagar Public School News) से सफाई मांगी थी। इसमें नियुक्ति पत्र, नियुक्ति की शर्तें, स्कूल की नियमावली, नियुक्ति के लिए समिति का अनुमोदन पत्र, वेतन भत्ते का विवरण, अंतिम भुगतान की तारीख, निष्कासन कार्रवाई का विवरण, आठ सेवा काल के दौरान तैयार ग्रैज्युटी का विवरण, पीएफ राशि का विवरण के अलावा तीन साल के वेतन माहवार की जानकारी मांगी गई थी। इन जानकारियों के साथ राजीव सिंह तोमर के कार्यालय में स्कूल प्रबंधन को 27 सितंबर को हाजिर होना था। यह मामला पहले काफी सुर्खियों में रहा। जिसके बाद उसकी मीडिया रिपोर्टिंग भी अचानक रूक गई। इसके अलावा जवाब को लेकर पीड़िता को अपर संचालक ने स्थिति भी साफ नहीं की है। पीड़िता का आरोप है कि उसे कोविड के दौरान वेतन ही नहीं दिया गया। जबकि सागर पब्लिक स्कूल (Sagar Public School) ने इस दौरान अभिभावकों से जमकर फीस वसूली थी। जिसके खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बैंच ने सुधीर अग्रवाल (Sudhir Agrawal) समेत शिक्षा विभाग के अफसरों को अवमानना मामले में कार्रवाई के लिए 2 नवंबर को तलब किया है।
अपर संचालक की अचानक वाली चुप्पी
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।