Sagar Public School News: न्याय के लिए भटक रही सागर पब्लिक स्कूल की संगीत शिक्षिका

Share

Sagar Public School News: स्कूल शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने तलब किया, स्कूल का दावा हमने जवाब भेज दिया, नतीजा सिफर, सीएम से पीड़िता ने लगाई फरियाद,

Sagar Public School
सागर पब्लिक स्कूल – फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा माफिया का दखल सिस्टम में कितना है यह साबित करता हुए एक ओर मामला प्रकाश में आया है। यह घटना भोपाल (Sagar Public School News) के रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल की है। यहां तैनात संगीत शिक्षिका को बिना कारण बताए सेवा से हटा दिया गया है। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने बिना पूर्व लिखित सूचना के गांधी नगर स्थित स्कूल की ब्रांच में तबादला कर दिया था। इस संबंध में शिकायत लोक शिक्षण कार्यालय के संयुक्त संचालक से की गई थी। जिसके बाद स्कूल से 11 बिंदुओं पर सफाई मांगी गई थी। हालांकि यह सफाई अपर संचालक राजीव सिंह तोमर और स्कूल प्रबंधन के बीच है। न्याय के लिए भटक रही शिक्षक ने अब मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे अधिकारियों को निर्देशित करके निष्पक्ष जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

तबादला करके फर्जीवाड़े का आरोप

पीड़िता अनीता पठौदिया हैं जो कि 2014 से सागर पब्लिक स्कूल में म्यूजिक टीचर थी। उनका आरोप है कि 24 अगस्त को प्रिंसीपल मधुबाला चौहान (Madubala Chauhan) ने तलब करके गांधी नगर ब्रांच में ट्रांसफर करने की जानकारी दी थी। रोहित नगर में रहने वाली अनीता पठौदिया (Anita Pathodiya) ने स्कूल प्रबंधन से परिवहन सुविधा की मांग की तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद वे सीएमडी सुधीर अग्रवाल (CMD Sudhir Agrawal) के पास भी पहुंची थी। लेकिन, वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस घटना के अगले दिन अनीता पठौदिया के मेल पर भावना भदौरिया (Bhawna Bhadoriya) ने निष्कासन का मेल भेज दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मैनेजर उत्कर्ष भावसार (Utkarsh Bhawsar) से चर्चा की थी। जब किसी ने भी सुनवाई नहीं की तो इसकी शिकायत अपर संचालक आरएस तोमर (RS Tomar) से 14 सितंबर को की गई। पीड़िता का आरोप है कि सागर पब्लिक स्कूल में जिन शिक्षकों के कार्य की अवधि दस साल होती है उन्हें ऐसे ही तबादले की आड़ में हटा दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि सरकारी नियमों के अनुसार दस साल पूरे होने पर प्रबंधन को वेतनमान वृद्धि के साथ—साथ पदोन्नत करना होता है।

फीस वसूलकर टीचरों को नहीं दिया स्कूल ने वेतन

Sagar Public School News
सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत करने वाली म्यूजिक टीचर अनीता पठौदिया— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

अनीता पठौदिया के आवेदन पर अपर संचालक राजीव सिंह तोमर (Rajeev Singh Tomar) ने 11 बिंदुओं पर स्कूल प्रबंधन (Sagar Public School News) से सफाई मांगी थी। इसमें नियुक्ति पत्र, नियुक्ति की शर्तें, स्कूल की नियमावली, नियुक्ति के लिए समिति का अनुमोदन पत्र, वेतन भत्ते का विवरण, अंतिम भुगतान की तारीख, निष्कासन कार्रवाई का विवरण, आठ सेवा काल के दौरान तैयार ग्रैज्युटी का वि​वरण, पीएफ राशि का विवरण के अलावा तीन साल के वेतन माहवार की जानकारी मांगी गई थी। इन जानकारियों के साथ राजीव सिंह तोमर के कार्यालय में स्कूल प्रबंधन को 27 सितंबर को हाजिर होना था। यह मामला पहले काफी सुर्खियों में रहा। जिसके बाद उसकी मीडिया रिपोर्टिंग भी अचानक रूक गई। इसके अलावा जवाब को लेकर पीड़िता को अपर संचालक ने स्थिति भी साफ नहीं की है। पीड़िता का आरोप है कि उसे कोविड के दौरान वेतन ही नहीं दिया गया। जबकि सागर पब्लिक स्कूल (Sagar Public School) ने इस दौरान अभिभावकों से जमकर फीस वसूली थी। जिसके खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बैंच ने सुधीर अग्रवाल (Sudhir Agrawal) समेत शिक्षा विभाग के अफसरों को अवमानना मामले में कार्रवाई के लिए 2 नवंबर को तलब किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी करने से मुकरा मंगेतर तो पुलिस से मांगी मदद

अपर संचालक की अचानक वाली चुप्पी

सागर पब्लिक स्कूल वेतन नहीं दे रहा था। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कोविड के दौरान वेतन देने के आदेश जारी किए थे। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि वह दो महीने का वेतन लेकर जबरिया अनीता पठौदिया को नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा है। स्कूल प्रबंधन ग्रैज्युटी, कोविड की सैलरी, पीएफ समेत अन्य भुगतानों को नहीं देना चाहता है। पीड़िता का आरोप है कि ऐसा सरकारी अफसरों ने भी करने के लिए बोला। इस मामले में अपर संचालक राजीव सिंह तोमर से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया था। हालांकि वे बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हुए। उन्हें समाचार को लेकर प्रति​क्रिया के लिए भी आग्रह किया गया है। वहीं रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल मधुबाला चौहान ने कहा कि उन्हें जो जवाब देना था वह अपर संचालक को दे दिया गया है। जबकि पीड़िता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अपर संचालक के समक्ष हाजिर ही नहीं हुआ है। जिसको लेकर राजीव सिंह तोमर ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकेंगे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Sagar Public School News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छत से गिरकर मजदूर की मौत
Don`t copy text!