Bhopal News: जेब में मिले नंबर पर फोन लगाया तो दिल्ली में किन्नर के मिले परिजन, शव पीएम के लिए रखा गया

भोपाल। रेलवे पटरी पर एक लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके की है। पुलिस को जेब से एक मोबाइल नंबर मिला। जिसके जरिए उसकी पहचान हो सकी है। अभी परिजन भोपाल नहीं पहुंचे है। शव पीएम के लिए सुरक्षित रख दिया गया है।
यह बोले थाना प्रभारी
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 10 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े चार बजे हुई। सूचना युवराज सिंह लोधी (Yuvraj Singh Lodhi) ने पुलिस को दी थी। शव अज्ञात पुरुष उम्र 22 साल का था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की पहचान सनाया (Sanaya) के रुप में हुई। वह दिल्ली (Delhi) की रहने वाली है। थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी (TI Ram Babu Chaudhry) ने बताया कि वह किन्नर समाज (Kinnar Samaj) की है। उसके जेब में मोबाइल नंबर था। जिसमें फोन लगाया तो वह उसके परिजनों को निकला। परिजन दिल्ली से भोपाल के लिए निकल गए हैं। उनके आने के बाद ही पीएम कराया जाएगा। फिलहाल सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 08/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।