Bhopal News: रेलवे पटरी पर वृद्ध की लाश मिली

Share

Bhopal News: कांग्रेस नेता का आरोप विस्थापन के भय को लेकर चल रहा था परेशान, कलेक्टर कार्यालय घेराव की दी चेतावनी, पुलिस का कहना पटरी पार करते वक्त ट्रेन से टकराया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रेलवे पटरी पर एक वृद्ध की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके की है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि वृद्ध ने सरकार के विस्थापन करने के दबाव में आकर यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस इन आरोपों से इंकार कर रही है।

कांग्रेस नेता ने उठाई है यह मांग

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 24 फरवरी की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। पटरी पर नसीर कुरैशी (Naseer Qureshi) पिता अब्दुल अजीज कुरैशी उम्र 70 साल की लाश मिली। वह मोती नगर (Moti Nagar) बस्ती का रहने वाला था। ऐशबाग पुलिस मर्ग 09/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार संतोष सिंह (HC Santosh Singh) कर रहे हैं। पुलिलस का कहना है कि नसीर कुरैशी रेलवे पटरी (Railway Track) पार कर रहे थे। तभी खंभा नंबर 833/10 से 12 के बीच ट्रेन से टकराकर मृत हो गए। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) भेज दिया गया है। इधर, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला (Manoj Shukla) ने आरोप लगाया है कि मोती नगर को तोड़ा जा रहा है। यहां आरओबी और चौथी रेल लाइन के लिए अतिक्रमण बताकर बस्ती हटाई जा रही है। इस बात को लेकर नसीर कुरैशी परेशान चल रहा था। उन्होंने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी है। इधर, उन्होंने चेतावनी भी दी है कि तीन दिन के भीतर प्रशासन दुकान के बदले दुकान और मकान के बदले मकान की मांग को लेकर निराकरण करे। यदि ऐसा नहीं किया गया तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP News : दो बेटियों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों की मौत
Don`t copy text!