Bhopal News: लापता युवक की लाश कुंए के भीतर मिली

Share

Bhopal News: खेत पर बाइक और उसकी चाबी छोड़कर निकला था, मजदूर ने देखी थी लाश

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। लापता एक युवक की लाश कुंए के भीतर मिली है। घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। जिसकी लाश मिली वह दो दिनों से लापता था। मामला आत्महत्या का तो लग रहा है लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

पत्नी से की जाएगी पूछताछ

बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार घटना खजुरिया रामदास गांव की है। यहां शेर सिंह के कुंए में लाश मिली थी। जिसकी जानकारी राम भरोसे जाटव (Ram Bharose Jatav) ने पुलिस को दी थी। वह रामकिशन ठाकुर (Ramkishan Thakur) के खेत में मजदूरी करता है। मामले की जांच कर रहे ​हवलदार वीरेंद्र सिंह राजपूत (HC Virendra Singh Rajput) ने बताया कि 27 सितंबर को जसपाल उर्फ बंटी ठाकुर (Jaspal@Bunty Thakur) पिता रामकिशन ठाकुर उम्र 29 साल गायब हो गया था। वह खेत पर भैंस लगाने के लिए आया था। वह खेत तो पहुंचा लेकिन उसके बाद लापता हो गया। उसकी बाइक खेत पर ही मिली। इसके अलावा बाइक की चाबी और चप्पल भी मौके पर मिली। इसे देखने के बाद ही परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके चलते आस—पास सारे कुंए भी गोताखोर की मदद से खंगाले गए थे। हालांकि शेर सिंह (Sher Singh) का कुंआ गंदा होने के चलते चैक नहीं किया गया। उसी कुंए के भीतर दो दिन बाद पुलिस को लाश मिली। बैरसिया पुलिस मर्ग 71/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के मामले में वजह का पता लगाने के लिए पत्नी के अलावा अन्य परिजनों से पूछताछ की जाएगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News:डेढ़ साल के मासूम बच्चे की हादसे में मौत 
Don`t copy text!