Sagar Crime : 42 लाख का सोना और 6 लाख कैश चोरी, 72 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

Share
Sagar Crime
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल स्टेशन पर लगी थी नींद, बीना स्टेशन पर तब खुली जब थैला लेकर भाग रहा था चोर

बीना। मध्यप्रदेश से (Sagar Crime) गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा काफी असुरक्षित हो गई है। ताजा मामला सागर जिले के बीना स्टेशन में हुआ है। यहां एक आभूषण कारोबारी के नौकर का थैला जिसमें 42 लाख रुपए का सोना और लगभग 6 लाख रुपए कैश थे उसे चोर लेकर भाग गया। इस गंभीर मामले में 72 घंटे बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है।

पुलिस के अनुसार ग्वालियर के मुरार इलाके में रहने वाले चंद्रकांत गांगिल (Sagar Crime) गहना ज्वैलर्स सिटी सेंटर में नौकरी करते हैं। इस कंपनी के जेवर लेकर वे आस-पास जिलों में उसे सप्लाई करने जाते हैं। इसी काम से वह 20 जून को निकले थे। उन्हें मालिक शरद मंगल ने 1600 ग्राम सोने के जेवरात बेचने के लिए दिए थे। यह जेवरात बेचने के लिए वह विदिशा, परासिया, सिवनी और नरसिंहपुर आते-जाते हैं। विदिशा में चंचल ज्वैलस के यहां करीब डेढ़ सौ ग्राम वजनी जेवरात बेचे। अगले दिन वह परासिया पहुंचे। यहां उन्होंने नमन ज्वैलर्स और सिवनी के कालीचरण ज्वैलर्स और नरसिंहपुर के यहां ज्वैलर्स को माल बेचा। इन चारों जगह पर (Sagar Crime) करीब 400 ग्राम सोने के जेवरात बेच दिए थे। इनमें से कुछ पैमेंट चैक से तो कुछ नकद मिला था। नकदी राशि लगभग छह लाख रुपए थी। यह रकम, चैक और बाकी जेवरात राजश्री नाम के लिखे हुए थैले में रख दिए थे।

स्टेशन की दूसरी तरफ कूदा
गांगिल (Sagar Crime) श्रीधाम एक्सप्रेस में सवार हुए थे। आरक्षित कोच में वह नरसिंहपुर से सवार हुए थे। भोपाल तक नींद खुली थी। लेकिन, उसके बाद थैले का सिराहना बनाकर वह बर्थ में सो गए। ट्रेन जब बीना स्टेशन पर पहुंची तो उन्हें अहसास हुआ कि किसी ने उनका थैला खींच लिया है। वह तुरंत ही समझ गए और वह उतरकर उस व्यक्ति की तरफ भागे। वह स्टेशन पर प्लेटफार्म पर उतरने की बजाय (Sagar Crime) पटरी की तरफ कूदकर भागने लगा। जिसका चंद्रकांत गांगिल ने पीछा भी किया। इसी बीच ट्रेन चलने लगी। बीना जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसपी भोपाल रेल मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग सका है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Liquir Smuggling: असली पुलिस के हत्थे लगा नकली पुलिस लिखी जीप वाला
Don`t copy text!