Broker Couple ने Share Trading के नाम पर लगा दिया डेढ़ करोड़ रुपए का चूना

Share

हाई प्रोफाइल रैकेट का शिकार बने मंडीदीप के फैक्ट्री मालिक, शिकायत पर पुलिस ने किया गबन का मामला दर्ज

MP Fraud Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। यह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी में हुई सबसे बड़ी धोखाधड़ी (Big Cheating) का मामला है। इस मामले में पुलिस को मुंबई (Mumbai) में रहने वाले एक दंपत्ति की तलाश है। इसने मंडीदीप (Mandideep) में फैक्ट्री के मालिक को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। मामला शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) के दौरान रकम भुगतान से जुड़ा है। जिसकी शाहपुरा थाने में शिकायत हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ गबन (Gaban Case) का प्रकरण दर्ज किया है।
शाहपुरा थाना पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र झूरिया (Surendra Jhuriya), ब्लू स्काई आकृति इको सिटी (Akruti Eco City), शाहपुरा में रहते हैं। वे मंडीदीप स्थित एक फैक्ट्री में वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) हैं। वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात संतोष चौरसिया (Santosh Chourasiya) नामक व्यक्ति से हुई थी। करीब छह महीने बाद नौकरी छोड़कर संतोष पत्नी प्रीति के साथ मुंबई में बस गए और शेयर ब्रोकिंग का काम करने लगे। संतोष ने सुरेंद्र को शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्ट (Invest) करने की सलाह दी और शेयर मार्केट में शेयरों की खरीदने व बेचने में मुनाफा होने का भी भरोसा दिलाया। भरोसे में आकर सुरेंद्र ने शेयर खरीदने के लिए प्रीति के बैंक अकांउट में 28 अप्रैल 2017 से 28 अगस्त 2018 के बीच उन्होंने 27.20 लाख रुपए डाले और पांच लाख रुपए नकद दिए। कुछ समय पहले उन्हें इन 16 महीनों में की गई शेयर ट्रेडिंग का स्टेटमेंट मिला। इससे पता चला कि शेयर की खरीदी-बिक्री में हुए मुनाफे से भी ट्रेडिंग की गई थी। ये रकम एक करोड़ पांच लाख 65 हजार 393 रुपए थी। सुरेंद्र ने जब संतोष से उक्त रकम मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद गुरुवार को शेयर ब्रोकर दंपति के खिलाफ अमानत में खयानत (Breach Of Trust) का केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Vedio में देखिए कैसे Sagar Public School Teacher के मकान पर चोरों ने की वारदात
Don`t copy text!