Bhopal Kidnapping News: वीडियो कॉल पर पत्नी ने अपने भाईयों को पति के एक घुटना और और हाथ तोड़ने के लिए बोला, अपहरण, लूट और बंधक बनाकर मारपीट की घटना से पूर्व डायल—100 तक पहुंचा था यह मामला, पुलिस चौकी में बैठाकर बातचीत सुनने के बाद पीड़ित को भगा दिया
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Kidnapping News) शहर में अपहरण, लूट और बंधक बनाकर मारपीट करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले की जांच चार दिनों तक रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) पुलिस ने की थी। इससे पहले यह प्रकरण एमपी नगर थाना पुलिस में भी गया था। लेकिन, पीड़ित की सुनवाई नहीं करते हुए उसको पुलिस चौकी से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित जब रेलवे स्टेशन पहुुंचा तो उसको वहां से उसके दो साले अगवा कर ले गए। उस पर हमला करने के लिए वीडियो कॉल पर पत्नी ने बोला था। हालांकि पुलिस ने पत्नी को इस मामले मे क्लीनचिट दे दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने जिन व्यक्तियों के खिलाफ आरोप लगाए थे वह जांच में शामिल होना नहीं पाए गए।
यह बताई थी पीड़ित ने कहानी
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) में शिकायत 12 अगस्त को पहुंची थी। जिसकी जांच के बाद 28 अगस्त को प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़ित श्याम श्री बाथरी (Shyam Shri Bathri) पिता शिव दयाल बाथरी उम्र 36 साल है। वह फिलहाल बैतूल (Betul) जिले के ग्राम खेड़ी में रहता है। हालांकि वह मूलत: नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले का रहने वाला है। यहां उसका ससुराल है। उसने बताया कि भाई और पिता से विवाद के बाद छह महीने पहले पत्नी सोनम बाथरी (Sonam Bathri) के साथ वह अलग हो गया था। उसके साथ तलाक की बात को लेकर भाई शिवम बाथरी (Shivam Bathri) से चर्चा चल रही थी। वह उसके कहने पर भोपाल कोर्ट में आया था। उसने कहा था कि वह तलाक कराने के अलावा पैतृक संपत्ति की जमीन बेचकर उसको पांच लाख रुपए भे दे देगा। यहां पर जब कोई नहीं मिला तो वह डीबी मॉल (DB Mall) के सामने चला गया। यहां उसे पत्नी के भाई नारायण मालवीय (Narayan Malviya) और दुर्गेश मालवीय (Durgesh Malviya) मिल गए। दोनों उससे विवाद करने लगे तो उसने डायल—100 को कॉल करके पुलिस बुला ली। सभी को एमपी नगर स्थित पुलिस चौकी पर ले जाया गया। यहां पूरी बात सुनने के बाद साले नारायण मालवीय, दुर्गेश मालवीय और पीड़ित श्यामश्री बाथरी को जाने के लिए बोल दिया। यह घटनाक्रम 26 जुलाई को हुआ था। इसके बाद पीड़ित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन चला गया। यहां उसके भाई शुभम का फिर कॉल आया और उसके स्टेशन के बाहर बुलाया गया। फिर उसे कार से अगवा करके दुर्गेश मालवीय की फैक्ट्री (Factory) में बंधक बनाकर पीटा गया।
पुलिस ने इन्हें जांच के बाद दी क्लीनचिट
पीड़ित श्यामश्री बाथरी का आरोप है कि फैक्ट्री में वीडियो कॉल पर साले ने उसकी बहन को फोन लगाया। उसने उंगली और एक पैर तोड़कर बिस्तर पर पड़े रहने के लिए बोला। फिर आरोपियों ने उसको बैतूल जाने वाली ट्रेन (Train) में भी बैठाया। इसके बाद वह इलाज कराने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा। पीड़ित ने इस घटनाक्रम में भाई शिवम बाथरी, पत्नी सोनम बाथरी और साले के दोस्त निर्मल श्रीवास्तव (Nirmal Shrivastav) के भी शामिल होने के आरोप लगाए थे। लेकिन, जांच के बाद पुलिस ने साफ कर दिया कि इस मामले में केवल दो सगे साले आरोपी है। बाकी संदेहियों को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।