Bhind News: युवती से दरिंदगी करने वाला आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Share

Bhind News: पैर में गोली लगने के बाद जख्मी हुआ, युवती के साथ बलात्कार करते वक्त वहां पहुंचा था पड़ोसी, उसने बचाने की बजाय बाहर से कुंदी लगाकर चला गया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भिंड/भोपाल। घर में अकेली युवती से दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मध्यप्रदेश के भिंड(Bhind News)  जिले में स्थित मालनपुर इलाके की है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम दो दिन से जुटी हुई थी। इसी बीच उसे घेराबंदी करके दबोचना चाहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। जिसमें पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर वहीं गिर पड़ा। जिसे पुलिस टीम ने चारों ओर से घेरकर दबोच लिया।

आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद

पुलिस मुख्यालय (PHQ) से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मालनपुर थाना (Malanpur Thana) क्षेत्र के ग्राम सिंगवारी निवासी 18 वर्षीय युवती से वारदात करने वाला आरोपी शिवम परिहार (Shivam Parihar) फरार था। उसने घर में घुसकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत पर मालनपुर थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी सौरभ कुमार (SDOP Saurabh Kumar) को उक्त आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। आरोपी मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में हिमालय फैक्ट्री से इंडियन ऑयल की तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़ा था। उसने पुलिस को देखकर 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी। घायल आरोपी शिवम अहिरवार को उपचार के लिए गोहद हॉस्पिटल (Gohad Hospital) में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में मालनपुर थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय (TI Umesh Upadhyay) , एसआई बलवंत यादव, दीपेंद्र, एएसआई दिलीप सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शुक्ला, आरक्षक नवीन, राजेश सिंह, दीपक, सोनू आदि शामिल रहे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: किसान ने फांसी लगाई
Don`t copy text!