Bhopal News: लायसेंस समाप्त हो जाने के बावजूद हथियार को नहीं किया सरेंडर, दो जिला बदर बदमाशों को भी दबोचा गया

भोपाल। छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अवैध हथियार भी मिला है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना पुलिस ने की है। आरोपी का लायसेंस सस्पेंड हो गया था। इसके बावजूद हथियार को उसने सरेंडर नहीं किया था। इधर, पुलिस ने जिलाबदर दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
यह है आरोपी जिन्हें गिरफ्तार किया गया
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 28 जनवरी को मुकेश पिता बालकिशन आर्य उम्र 39 साल को एक साल के जिलाबदर किया गया था। वह टीटी नगर स्थित प्रियदर्शनी नगर (Priyadarshni Nagar) में रहता है। इसी तरह 20 दिसंबर, 2024 को राज उर्फ पप्पू Rathore(Raj@Pappu) पिता स्वर्गीय संजू राठौर को चार महीने के लिए जिलाबदर किया था। लेकिन दोनों क्षेत्र में घुमते हुए मिले। जिसके बाद मुकेश आर्य और राजू उर्फ पप्पू राठौर के खिलाफ रासुका अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर, टीटी नगर थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट के मामले 128/25 में फरार आरोपी राम स्वरूप विश्वकर्मा (Ram Swaroop Vishwakarma) पिता जगन्नाथ विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राम स्वरूप विश्वकर्मा के पास एक 315 बोर की रायफल भी मिली है। जिसके सबंध में उसके पास पहले लायसेंस था। यह लायसेंस 31 दिसंबर, 2024 तक के लिए था। पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर 315 बोर की रायफल भी जब्त कर ली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।