Bhopal News: एक सप्ताह पूर्व हुई थी दुर्घटना, हादसे में मां—बेटे हुए थे जख्मी, अब बेटे ने दम तोड़ा, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
भोपाल। एम्बुलेंस की टक्कर से जख्मी एक युवक की मौत हो गई है। यह एम्बुलेंस जय अंबे एम्बुलेटरी सर्विस (Jai Ambe Ambulatory Service) की थी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे में जख्मी युवक अपनी मां के साथ जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
चाचा ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 01 जनवरी को लालघाटी (Lalghati) के पास हुई थी। हादसा सुबह ग्यारह बजे हुआ था। हादसे में सोहेल अली (Sohel Ali) पिता शब्बीर उम्र 27 साल और उसकी मां रानी बी जख्मी हो गए थे। दोनों बाइक (Bike) एमपी—04—व्हीएफ—6674 में सवार थी। घायलों को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। सोहेल अली की इलाज के दौरान 08 जनवरी की सुबह मौत हो गई है। वह खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना क्षेत्र स्थित तूमड़ा गांव में रहता था। वह ड्रायवरी का काम करता था। बाइक को एंबुलेंस सीजी—04—एनआर—9430 के चालक ने टक्कर मार दी थी। इस मामले में थाने में प्रकरण 03/25 दर्ज कर लिया था। यह रिपोर्ट चाचा इशाक खान (Ishaq Khan) पिता हकीम अली उम्र 38 साल की शिकायत पर दर्ज किया गया था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल बृजेंद्र यादव (HC Brajendra Yadav) कर रहे है। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 05/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।