Bhopal News: नर्मदा अस्पताल में जख्मी हवलदार ने दम तोड़ा 

Share

Bhopal News: डायलिसिस कराकर घर लौटते वक्त मोटेल शिराज के सामने तेज रफ्तार कार ने मार दी थी टक्कर, बेटे ने दर्ज कराया था मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क हादसे में जख्मी एसएएफ में तैनात एक हवलदार की मौत हो गई। उन्हें कार की टक्कर लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन, मौत होने के बाद अब इसमें धारा बढ़ना तय है।

दो निजी अस्पतालों में चला था इलाज

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 14 मई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई थी। दुर्घटना के वक्त नागेंद्र मिश्रा (Nagendra Kumar Mishra) पिता बृजनाथ मिश्रा उम्र 57 साल बाइक (Bike) एमपी—04—व्हीए—4115 पर सवार थे। वे नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में डायलिसिस करके अपने घर लौट रहे थे। उनका डायलिसिस पहले से चल रहा था। नागेंद्र कुमार मिश्रा सातवीं बटालियन में तैनात थे। एमपी नगर बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास मोटेल सिराज होटल (Motel Shiraz Hotel) के सामने उन्हें कार (Car) एमपी—04—टीबी—3281 के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। पुलिस ने इस मामले में 170/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और दुर्घटना में जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया था। पुलिस ने यह रिपोर्ट जख्मी नागेंद्र मिश्रा के 34 वर्षीय बेटे रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) की शिकायत पर दर्ज किया था। वह जहांगीराबाद स्थित महालक्ष्मी परिसर (Mahalaxmi Parisar) में रहता है। जख्मी नागेंद्र मिश्रा को सबसे पहले जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया था। वहां से उन्हें सिद्धांता अस्पताल (Siddhanta Hospital) में रैफर किया गया था। यहां भी जब उनकी तबीयत ठीक नहीं हुई तो अरेरा कॉलोनी स्थित नर्मदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी 26 जून दोपहर लगभग बारह बजे मौत हो गई। पुलिस को मौत होने की सूचना नर्मदा अस्पताल से डॉक्टर साकले ने दी थी। एमपी नगर पुलिस मर्ग 29/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: जमीन बेचने के नाम पर अनुबंध करके धोखा देने वाला गिरोह बेनकाब
Don`t copy text!