Bhopal News: एमपीआरडीसी के पूर्व कर्मचारी की मौत मामले में प्रकरण दर्ज 

Share

Bhopal News: बेटी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला, टक्कर मारने वाला लोडिंग वाहन

Bhopal News
बैरागढ़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। सायकिल सवार मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम के पूर्व कर्मचारी की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि टक्कर लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी थी। हालांकि उसका नंबर अभी भी सामने नहीं आया है।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

बैरागढ़ (Bairagad) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 23 जून को हुई थी। जिसमें उमेश वर्मा (Umesh Verma) पिता स्वर्गीय महादेव वर्मा उम्र 80 साल की मोत हो गई थी। वे हलालपुर बस स्टेंड (Halalpur Bus Stand) के पास सावन नगर में रहते थे। वह एमपीआरडीसी (MPRDC) से रिटायर अधिकारी थे। पुलिस ने बताया कि उमेश वर्मा घटना वाले दिन साइकिल से घूमने के लिए निकले थे। तभी ईसाई कब्रिस्तान के नजदीक पंप हाउस के पास उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस मामले की जांच एएसआई नीलेश सेंगर (ASI Nilesh Sengar) कर रहे है। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 36/24 कायम किया था। जिसके बाद मृतक की बेटी अपूर्वमा वर्मा के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने 238/24 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने से हुई दुर्घटना मौत का मामला) दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 24 जून की रात लगभग सवा नौ बजे दर्ज किया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निगम को पुलिस ने जांच में शामिल किया तो बढ़ सकती है मुश्किलें
Don`t copy text!